चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है। पहला सेमीफाइनल दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 फरवरी) को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में बुधवार (5 फरवरी) को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। आईसीसी की घोषणा के अनुसार इंग्लैंड के माइकल गॉफ तीसरे अंपायर होंगे, जबकि जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। इलिंगवर्थ रविवार को न्यूजीलैंड के साथ भारत के ग्रुप ए मुकाबले में अंपायरिंग करने के बाद दुबई में ही रहेंगे।
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड मैच में कौन होगा अंपायर
क्रिस गैफनी 25 फरवरी को रावलपिंडी में ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में अंपायर थे। बारिश के कारण मैच रद्द हो गया। लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना ऑस्ट्रेलिया के पॉल राइफेल के साथ मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे।
रंजन मदुगले मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे
जोएल विल्सन थर्ड अंपायर होंगे, जबकि रंजन मदुगले मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। रावलपिंडी में जब न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए में बांग्लादेश को हराया था तब धर्मसेना अंपायर थे, जबकि 23 फरवरी को जब भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था तब राइफेल अंपायर थे। फाइनल के लिए मैच ऑफिशियल का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है।
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के मैच ऑफिशियल
सेमीफाइनल 1: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दुबई)
ऑनफील्ड अंपायर: क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ
थर्ड अंपायर: माइकल गफ
चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी: एंडी पाइक्रॉफ्ट
अंपायर कोच: स्टुअर्ट कमिंग्स
सेमीफाइनल 2: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (लाहौर)
ऑनफील्ड अंपायर: कुमार धर्मसेना और पॉल राइफेल
थर्ड अंपायर: जोएल विल्सन
चौथा अंपायर: अहसान रजा
मैच रेफरी: रंजन मदुगले
अंपायर कोच: कार्ल हर्टर