चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार (4 मार्च) को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम फिलहाल अजेय है, लेकिन वह कंगारुओं को हल्के में नहीं लेगी। उसे 19 नवंबर 2023 याद होगा, जब दोनों टीमों का पिछली बार वनडे में आमना-सामना हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। तब भी भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट अजेय रही थी।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 19 नवंबर की हार का बदला लेना चाहेगी। इसके लिए उसे फैसला लेना होगा कि वह प्लेइंग 11 में 4 स्पिनर्स के साथ उतरे या हर्षित राणा को मौका दे। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में रोहित शर्मा 4 स्पिनर्स के साथ उतरे। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया। उनका यह मास्टरस्ट्रोक काम आया। वरुण ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और 5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 4 स्पिनर प्लेइंग 11 में हो सकते हैं।
भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना न के बराबर
दुबई की पिच स्पिनर्स के मुफिद दिख रही है। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ-साथ अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी काफी घातक दिख रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिनर्स ने 10 में से 9 विकेट लिए। ऐसे में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना न के बराबर है। कोई खिलाड़ी अनफिट या चोटिल हो तभी बदलाव हो सकता है। भारतीय टीम एक बार फिर 2 विशेषज्ञ स्पिनर और 1 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। इसके आलाव2 स्पिन ऑलराउंडर और 1 तेज गेंदबाज ऑलराउंडर होगा।
रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच में कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। रोहित ने इस टूर्नामेंट में अबतक कुछ खास नहीं किया। वह अच्छी लय में दिखे हैं, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं। हालांकि, वह हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान है। इसके अलावा टीम इंडिया चाहेगी कि शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन करें। उनके पास बड़े मैच में खुद को साबित करने का मौका होगा।
नंबर 5 पर ही खेलेंगे अक्षर पटेल
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी जल्दी 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल आए। साफ है यह कोच गौतम गंभीर की सोच है। वह दाएं और बाएं हाथ के संयोजन को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में अक्षर नंबर 5 पर खेलेंगे। इसके बाद केएल राहुल आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सेमीफाइनल से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।