चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दुबई की पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (4 मार्च) को 264 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में इतना बड़ा स्कोर कभी चेज नहीं हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 260 से ज्यादा का स्कोर 1 बार चेज हुआ है। यह कारनामा भारत के ही नाम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर भारत ने चेज किया है। अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 261 रन का टारगेट चेज किया था।
ICC Champions Trophy, 2025
India
267/6 (48.1)
Australia
264 (49.3)
Match Ended ( Day – 1st Semi-Final )
India beat Australia by 4 wickets
भारत का नॉकआउट में चेज का रिकॉर्ड
दिग्गज युवराज सिंह ने शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी अर्धशतक जड़ा था। पिछले 2 विश्व कप में अजेय रही ऑस्ट्रेलिया का सफर 2011 में क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया था। भारत श्रीलंका को हराकर चैंपियन बना था। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में भारत ने सबसे बड़ा स्कोर 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में चेज किया था। श्रीलंका के खिलाफ 275 रन का टारगेट चेज करके भारत चैंपियन बना था। गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेली थी।
भारत ने 3 बार 260 से ज्यादा का स्कोर चेज किया
भारत ने 3 बार 260 से ज्यादा का स्कोर चेज किया है। बांग्लादेश के खिलाफ 2017 चैंपिंयस ट्रॉफी सेमीफाइनल में 265 का टारगेट चेज हुआ था। 2011 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 261 का टारगेट चेज किया था। इंग्लैंड के खिलाफ 1983 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने 214 का टारगेट चेज किया था। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 182 का टारगेट चेज हुआ था।