बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ग्रीन को अपनी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करानी होगी और पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वह कम से कम छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसका मतलब है कि वह केवल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं बल्कि श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से भी बाहर हो सकते हैं।

इस बीच इंडिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित हो गई है। युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास इस महीने के अंत में इंडिया ए के खिलाफ होने वाले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम में चुने गए हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट टीम में चुने जाने की रेस में आ गए हैं। नेशनल सिलेक्शन पैनल ने सोमवार (14 अक्टूबर) दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की।

स्टीव स्मिथ की बैटिंग पोजिशन बदलेगी

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर सीरीज महत्वपूर्ण है। ग्रीन के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के टॉप 6 में जगह खाली है। ऑलराउंडर के उपलब्ध न होने पर स्टीव स्मिथ नंबर 4 पर खेलते दिख सकते हैं। उस्मान ख्वाजा को नया ओपनिंग पार्टनर मिल सकता है। वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट स्मिथ को फिर ने नंबर 4 पर खिलाने का विचार कर रहा है।

तेज गेंदबाजों में स्ट्रेस फ्रैक्चर असामान्य नहीं

ग्रीन की चोट की बात करें तो तेज गेंदबाजों में स्ट्रेस फ्रैक्चर असामान्य नहीं है। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार एक सप्ताह के आकलन और परामर्श के बाद ग्रीन को उसी प्रकार की सर्जरी कराने के निर्णय पर विचार करना पड़ा, जिसने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन ड्वार्शिस के साथ-साथ भारत के जसप्रीत बुमराह सहित कई तेज गेंदबाजों के करियर को पुनर्जीवित और लंबा किया है।

AUS vs PAK: पाकिस्तान से वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान,कमिंस की वापसी; दो बड़े नाम नहीं

केवल बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते थे ग्रीन

ग्रीन के सामने सर्जरी न कराकर रिहैब करने का भी विकल्प था। इससे वह संभवतः भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के दौरान केवल बल्लेबाजी कर पाते। अब सर्जरी का विकल्प चुना गया है और क्राइस्टचर्च के सर्जन ग्राहम इंगलिस और रोवन स्काउटन उनका ऑपरेशन करेंगे। इसमें रीड़ का जोड़ को एक साथ बांधने के लिए स्क्रू और टाइटेनियम तार का उपयोग किया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम

नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस, मार्कस हैरिस, सैम कोंस्टास, नाथन मैकएंड्रू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, जिमी पीरसन, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर