India vs Australia 2nd ODI: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भी 2 रन से हरा दिया और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारत ने वनडे सीरीज गंवा दिया है, लेकिन दूसरे मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह ये रही। यही नहीं एक बार फिर से इस मैच में भी टीम इंडिया को जरूर कुलदीप यादव की कमी खली होगी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।

रोहित शर्मा का आउट होना बड़ा टर्निंग प्वाइंट

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में शुरुआत में खूब संघर्ष किया, लेकिन बाद में उन्होंने लय पकड़ी और स्थिति के मुताबिक शानदार तरीके से खेलते हुए नजर आए। रोहित शर्मा को इस मैच में मिचेल स्टार्क ने अपनी छोटी गेंद पर फंसा लिया और कैच आउट करवा दिया। रोहित ने इस मैच में 97 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली।

रोहित शर्मा ने इस मैच में श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को अच्छी स्थिति में लाने का काम किया था, लेकिन रोहित के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज लड़खड़ा गई। श्रेयस ने जरूर 61 रन की पारी खेली, लेकिन रोहित के आउट होने के कुछ देर बाद ही वो भी चलते बने। रोहित का आउट होना भारतीय टीम के लिहाज से सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा क्योंकि अगर वो कुछ देर और क्रीज पर होते तो भारत का स्कोर 300 के पार हो सकता था।

खूब पिटे नितीश रेड्डी और हर्षित राणा

भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और इन सबमें सबसे ज्यादा पिटाई नितीश कुमार रेड्डी की हुई। नितीश रेड्डी ने 3 ओवर में 8 की इकॉनामी रेट से 24 रन लुटाए जबकि हर्षित राणा ने भी 8 ओवर में 7.40 की इकॉनामी रेट से 59 रन दिए। उन्होंने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन अपने रन रेट पर अंकुश नहीं लगा पाए। अक्षर ने 10 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिए जबकि सिराज ने एक विकेट लिए तो वहीं अर्शदीप और सुंदर को 2-2 सफलता मिली।

कुलदीप यादव की खली कमी

भारत की तरफ से पहले मैच की तरह से दूसरे मैच में भी कुलदीप यादव नहीं खेले और उनकी कमी टीम इंडिया को जरूर खली। कुलदीप मध्यक्रम में विकेट निकाल सकते थे। कुलदीप किसी भी तरह की पिच पर विकेट निकालने में माहिर हैं और हमने देखा कि एडम जंपा ने 4 विकेट इस मैच में लिए। अगर कुलदीप यादव होते तो शायद भारत इस स्कोर को (264 रन) डिफेंड कर सकता था।