भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शनिवार से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को ब्रिस्बेन में भारत के प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए, जिससे भारतीय टीम प्रबंधन चिंतित है। जसप्रीत बुमराह को मंगलवार 10 दिसंबर को भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ समय बिताते हुए देखा गया। 31 साल के जसप्रीत बुमराह ने इस सप्ताह नेट्स में गेंदबाजी नहीं की है।

भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पिछले सप्ताह एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह में असहजता के लक्षण दिखने को ‘सिर्फ ऐंठन’ बताया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने कुछ अलग ही दावा किया है। अगर उनका दावा सच निकला तो गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ जाएगी। डेमिनय फ्लेमिंग का मानना ​​है कि जसप्रीत बुमराह की स्थिति को लेकर ‘कुछ गंभीर संदेह’ हैं।

बढ़ सकता है सिराज पर वर्कलोड: डेमियन फ्लेमिंग

डेमियन फ्लेमिंग ने SEN रेडियो से कहा, ‘कुछ गंभीर संदेह (फिटनेस को लेकर) हैं। सिराज पर वर्कलोड हो सकता है, लेकिन मैं हैरान हूं कि बुमराह ने वह ओवर क्यों फेंका। उन्होंने अपना हाथ दिखाया।’ जसप्रीत बुमराह को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 81वें ओवर के दौरान अपनी जांघ पकड़े हुए देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कुछ उपचार के लिए बुलाया गया था।

दूसरी पारी में बुमराह ने क्यों की गेंदबाजी?

जसप्रीत बुमराह ने पारी के अंत में गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी गेंदबाजी की। डेमियन फ्लेमिंग ने दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी करने पर सवाल उठाया। डेमियन फ्लेमिंग ने कहा, ‘इसमें ऐंठन जैसी कोई बात नहीं है। पहली पारी में ब्रेक के बाद वह काफी बेचैन था। उसने फिर से गेंदबाजी की, लेकिन दूसरी पारी जितनी धीमी नहीं। मुझे नहीं पता कि उसने वह ओवर (दूसरी पारी में) क्यों किया? इससे सभी के सामने कुछ रहस्य खुल गए।’

गिलक्रिस्ट ने बांधे कमिंस की तारीफों के पुल

इस बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने एडिलेड में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की दस विकेट की जीत में सात विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की प्रशंसा की। एडम गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट पर द फॉलो-ऑन पॉडकास्ट पर कहा, ‘आप उनके जश्न से ही देख सकते थे कि… उन्होंने जो भी विकेट लिया, उसका जश्न मनाने में वह और भी आक्रामक हो गया। नियंत्रण खोने की हद तक नहीं, लेकिन आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।’

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘पर्थ में प्रदर्शन के बाद उन्हें थोड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वे (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम) पर्थ में जिस तरह से खेले, उससे बहुत निराश हुए होंगे। कमिंस शानदार थे, ऐसा लग रहा था कि पर्थ के बाद उन्हें थोड़ा ग्रीस और तेल बदलने और ट्यून अप की जरूरत है, वह इसके अंत तक ठीक हो रहे थे, इसलिए यह देखना शानदार था।’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना है। मैच के लिए ब्रिस्बेन पहुंची भारतीय टीम का स्वागत बारिश से हुआ। इतनी बारिश हुई जितनी इस पूरे साल ब्रिस्बेन में सिर्फ एक ही बार हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें