ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और पहले 2 टी20 मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान मंगलवार (7 अक्टूबर) को कर दिया। वनडे टीम से मार्नस लाबुशन की छुट्टी हो गई है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हुई। ओपनर मैट रेनशॉ डेब्यू के करीब हैं। लाबुशेन का बाहर होना हैरान करने वाला फैसला नहीं है। पिछली दस वनडे पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रहा है।

मैट शॉर्ट साइड स्ट्रेन के कारण बाहर नहीं होते तो अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शायद लाबुशेन खेल पाते। वनडे टीम में न होने से वह शेफील्ड शील्ड में टेस्ट टीम में वापसी के लिए प्रयास जारी रख सकते हैं। उन्होंने सीजन की शुरुआत तस्मानिया के खिलाफ 160 रनों की पारी खेलकर की।

रेनशॉ का लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

रेनशॉ को लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मौका मिला है। उन्होंने पिछले सीजन डार्विन में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शतक जड़ा था। हालांकि, वह वर्तमान में लाल गेंद वाले क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे हैं और एशेज में मौका मिल सकता है, लेकिन उन्होंने 50 ओवर के खेल में नंबर 3 और नंबर 4 पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। नवंबर 2021 से रेनशॉ अपने करियर के सात शतकों में से छह के साथ 48.68 की औसत से रन बनाए हैं। उन्हें पहले 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

मिचेल स्टार्क की वापसी

पिछले नवंबर से वनडे नहीं खेलने वाले मिचेल स्टार्क को चुना गया है। एलेक्स कैरी पर्थ में होने वाले सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे ताकि वह साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड के दूसरे दौर में खेल सकें। न्यूजीलैंड में टी20 टीम में चुने जाने के बाद वह पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। साथी विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस पिंडली की चोट से उबर चुके हैं। इसके कारण वह उस सीरीज में नहीं खेल पाए थे और अब वह वनडे और टी20 दोनों में खेल रहे हैं।

कैमरन ग्रीन टी20 टीम में नहीं

टी20 सीरीज के लिए केवल पहले दो मैचों के लिए है टीम का चयन हुआ है। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कलाई में लगी चोट के कारण ग्लेन मैक्सवेल टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। कैमरन ग्रीन को एकदिवसीय मैचों के लिए शामिल किया गया है, लेकिन वे टी-20 मैचों में नहीं खेलेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज की तैयारी के लिए संभवतः वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शील्ड मैच खेलेंगे।

मिचेल ओवेन के पास भी वनडे डेब्यू का मौका

ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने मैके में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। मिचेल ओवेन के पास भी वनडे डेब्यू का मौका है, जो कन्कशन के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए थे। नाथन एलिस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहने के बाद टी20 टीम में वापसी कर चुके हैं। सीन एबट को वनडे में मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने टी20 में अपनी जगह बरकरार रखी है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

भारत के ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच पर्थ (19 अक्टूबर), एडिलेड (23 अक्टूबर) और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेले जाएंगे। पहले दो टी20 मैच कैनबरा (29 अक्टूबर) और मेलबर्न (31 अक्टूबर) में होंगे। उसके बाद नवंबर की शुरुआत में आखिरी तीन मैच खेले जाएंगे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।