ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने टीम के लिए खूब रन बनाए हैं। इस क्रिकेट सीरीज के बाद ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे जहां वह टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में खेलेंगे। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को तीनों टीम में जगह दी गई है और इससे साबित होता है कि उनमें तीनों प्रारूपों में खेलने की काबिलियत है जो इन दोनों कम क्रिकेटरों में दिखाई देती है।

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में मजबूती लाते हैं ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह तीनों फॉर्मेंट के खिलाड़ी हैं। आशीष नेहरा ने यह बात भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में मिली जीत के बाद कही। जियो सिनेमा से बात करते हुए नेहरा ने कहा कि गायकवाड़ टी20 आई क्रिकेट में बारत की बल्लेबाजी क्रम में मजबूती लाते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने चौथे मैच में भारत के लिए 28 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली थी।

नेहरा ने आगे कहा कि हर कोई जानता है कि ऋतुराज गायकवाड़ किस तरह के खिलाड़ी हैं। वहीं जब आप यशस्वी जयसवाल की बात करते हैें तो उनका खेल ऋतुराज की तुलना में बिल्कु़ल अलग है। आपको टी20 प्रारूप में भी दृढ़ता की जरूरत होती है और गायकवाड़ यही चीज लेकर आते हैं और वनडे और टेस्ट में भी वह कुछ ऐसा ही टीम के लिए करते नजर आने वाले हैं। वह हर प्रारूप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में मजबूती लेकर आएंगे और उनमें परिस्थिति को देखकर खेलने की जबरदस्त क्षमता है।

आशीष नेहरा ने ऋतुराज को तीनों प्रारूपों का खिलाड़ी बताया और कहा कि उनकी प्रतिभा अविश्वनीय है। गायकवाड़ ने कंगारू टीम के खिलाफ तीसरे मुकाबले में गुवाहाटी में नाबाद 123 रन की पारी खेली थी और भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उनकी इस पारी के बारे में नेहरा ने कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में जिस तरह की खूबसूरती दिखाई वह अविश्वसनीय, अद्भुत थी और वह एक शानदार और बेहतरीन पारी थी।