भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने इंजरी से वापसी करने के बाद टीम के लिए रन बनाने में सफलता हासिल की है। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी वापसी हुई थी और इस टीम के खिलाफ नाबाद शतक लगाने के बाद वह लगातार अच्छी पारी खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी उनका फॉर्म जारी रहा। राहुल ने इस टीम के खिलाफ नाबाद 58 रन की पारी खेली और एक छक्का व 4 चौके भी लगाए। राहुल ने इस पारी की मदद से एमएस धोनी और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया।

केएल राहुल ने ऋषभ पंत और एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

केएल राहुल ने भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर अपनी 20 पारियों के बाद अब तक कुल 856 रन बनाए हैं और उन्होंने ऋषभ पंत और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। भारत की तरफ से बतौर वकेटकीपर पहली 20 पारियों में ऋषभ पंत ने 708 रन जबकि एमएस धोनी ने 563 रन बनाए थे। राहुल ने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है और वह अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर पहली 20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 871 रन बनाए हैं।

भारतीय विकेटकीपर के रूप में 20 पारियों के बाद सर्वाधिक वनडे रन

871 रन – राहुल द्रविड़
856 रन – केएल राहुल<br>708 रन – ऋषभ पंत
563 रन – एमएस धोनी

2023 में रन चेज करते हुए राहुल का शानदार रिकॉर्ड

वनडे प्रारूप में रन चेज करते हुए केएल राहुल ने इस साल यानी 2023 में अब तक कुल 248 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 5 पारियों में बनाए हैं और उनका औसत इस दौरान 124 का रहा है जबकि 5 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल रन चेज करते हुए उन्होंने पांच पारियों में 64, 75, 32, 19, 58* रन बनाए हैं।

2023 में वनडे में रन चेज करते हुए केएल राहुल का प्रदर्शन

पारी – 5
रन- 248
औसत – 124
अर्द्धशतक – 3