India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज की और 2-1 से कंगारू टीम को हराने में सफलता हासिल की। भारत की इस जीत में टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की बड़ी भूमिका रही जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे।

अभिषेक और गिल ने बतौर पेयर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा को तो प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो वहीं शुभमन गिल की पारियों की जितनी भी आलोचना हो, लेकिन वो भारत के लिए उपयोगी साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अभिषेक और शुभमन गिल की जोड़ी ने मिलकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया और ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक टी20 सीरीज में बतौर पेयर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

अभिषेक और गिल ने 5वें मुकाबले में खेल रद्द होने से पहले भारत के लिए 52 रन की साझेदारी की। इस टी20 सीरीज में बतौर पेयर इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 188 रन बनाए और ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टी20 सीरीज में बतौर पेयर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2025 में ही बतौर पेयर 187 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं जिन्होंने साल 2016 में बतौर पेयर 183 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया में एक T20I सीरीज में बतौर पेयर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल- 188 रन- 2025
डेवाल्ड ब्रेविस-ट्रिस्टन स्टब्स- 187 रन- 2025
रोहित शर्मा-शिखर धवन- 183 रन- 2016