ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी पलों में लड़खड़ा गई थी, और मैच रोमांचक हो गया था, लेकिन टीम इंडिया ने नए फिनिशर रिंकू सिंह ने फिर से साबित किया कि उनमें कितनी क्षमता है और नाबाद 22 रन की पारी खेलते हुए वह मैच के हीरो बन गए।

भारत की तरफ से इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी पारी खेली, लेकिन रिंकू सिंह नाबाद 22 रन की पारी उन पर भारी साबित हुई। रिंकू की इस दिलेर बल्लेबाजी के दम पर भारत को 2 विकेट से नजदीकी जीत मिली और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी मिल गई।

रिंकू सिंह हैं बेहद परिपक्व क्रिकेटर

रिंकू सिंह की इस बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर ने उनकी जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उस तरह की परिपक्वता दिखाई है जिससे लगता है कि वह लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। नायर ने कहा कि हम एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में ऐसा किया है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि रिंकू सिंह ने जिस तरह का धैर्य दिखाया उससे यह साबित हो गया कि वह काफी आगे निकल चुके हैं।

नायर ने कहा कि उन्होंने भारत के लिए तीसरी बार ऐसा किया है और इस मैच में जब उन्हें कुछ विशेष करने की जरूरत थी उन्होंने वैसा किया। रिंकू ने ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उनमें लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी जैसी परिपक्वता और कौशल है। उनकी इस पारी से साबित होता है कि उन्हें इनिंग को खत्म करने की कला में महारथ हासिल है। यह आसान काम नहीं है और इससे पहले एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या ऐसा करते रहे हैं। इन दोनों के बाद कोई भी ऐसा नहीं है जिसने फिनिशर की भूमिका इतनी अच्छी तरह से निभाई हो। बात सिर्फ रन बनाने की नहीं है बल्कि उसे हासिल करने के तरीके की भी है। वह जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं उसमें धैर्य और शांति दोनों का बेहतर तालमेल दिखता है।