रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज चौथे टेस्ट मैच में 184 रन से हार झेलनी पड़ी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। जसप्रीत बुमराह सीरीज में अब तक 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने बल्लेबाजी में रिकॉर्ड किया। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने एक अनचाहा कीर्तिमान अपने नाम किया। यहां हम उन 8 रिकॉर्ड्स के बारे में जानेंगे जो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बने।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बने ये रिकॉर्ड
- नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 6 पारियों में से वह 4 बार शीर्ष स्कोरर रहे। उनसे पहले सुनील गावस्कर और हैरी ब्रूक अपनी पहली छह टेस्ट पारियों में से 4 में शीर्ष स्कोर करने वाले एकमात्र दो खिलाड़ी थे। नितीश कुमार रेड्डी नंबर 7 या उससे नीचे के स्थान पर अपने पहले 6 पारियों में से 4 में शीर्ष स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। दत्तू फडकर, वेन फिलिप्स और कामिंदु मेंडिस ने 3-3 बार ऐसा किया, जबकि रेगी डफ तीनों मौकों पर शीर्ष स्कोरर रहे, जब उन्होंने नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी की।
- जसप्रीत बुमराह ने अपने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 3912 रन दिये। यह आंकड़ा 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले 85 गेंदबाजों में सबसे कम है। उनसे पहले अपने 200वें टेस्ट विकेट के समय गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे कम रन 4067 थे, जो वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर ने दिए थे। भारतीयों में पूर्व में रविंद्र जडेजा (4840 रन दिये) पहले नंबर पर थे। बुमराह ने 8484वीं गेंद पर अपना 200वां विकेट लिया. जो गेंदों के मामले में चौथा सबसे तेज और भारतीयों में सबसे तेज है।
- जसप्रीत बुमराह ने अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 23 विकेट लिए हैं, जो विदेशी मैदान पर किसी भारतीय गेंदबाज के सबसे अधिक विकेट हैं। उनसे पहले विदेशी मैदान पर सबसे अधिक विकेट अनिल कुंबले के थे। अनिल कुंबले ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर कुल 20 विकेट लिए थे।
- मेलबर्न में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने कुल 5 रन बनाये। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए पुरुषों के टेस्ट में नंबर 5 और 6 बल्लेबाजों की ओर से बनाए गए सबसे कम रन (जहां एक ही दो बल्लेबाज दोनों पारियों में नंबर 5 या 6 पर खेले हैं) हैं।
- इस सीरीज में मिचेल मार्श का बल्लेबाजी औसत 10.42 रन का है। यह घरेलू टेस्ट सीरीज में शीर्ष 7 में शामिल किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का दूसरा सबसे कम औसत (कम से कम 7 पारियां खेलने वाले) है। सबसे कम औसत 10.12 है, जो किम ह्यूज ने 1984-85 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
- पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 40 या उससे ज्यादा रन बनाये। उनसे पहले 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नंबर 8 या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 40 से अधिक रन बना चुके थे। पैट कमिंस से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर आखिरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर सिडल थे, जिन्होंने 2013 में भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाए थे।
- मेलबर्न में नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने 10वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा गेंद की साझेदारी की। साल 2015 की शुरुआत से अब तक यह दूसरी बार जब टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा गेंद तक चली दसवें विकेट की साझेदारी हुई। दोनों इस सीरीज में बनी हैं। पर्थ में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच 18 ओवर और मेलबर्न में नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड के बीच 17.5 ओवर की साझेदारी की।।
- मेलबर्न टेस्ट में नंबर 8 और उसके बाद के बल्लेबाजों ने 744 गेंदें खेलीं। यह 1980 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 248 टेस्ट में सबसे ज्यादा हैं। यह 1998 के बाद से किसी भी टेस्ट मैच में छठी सबसे ज्यादा खेली गईं गेंदें हैं।