बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शनिवार (4 जनवरी) को भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आखिरी पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने का तरीका नहीं बदला। सीरीज में 8वीं बार वह ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें एक बार फिर आउट किया। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 17 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के साथ भारत का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन हो गया। बढ़त 63 रन की हो गई।
विराट कोहली के लिए पूरी सीरीज में ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद समस्या बनी रही। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके अलावा गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आई। इन दो पारियों को छोड़ दें तो हार बार कोहली विकेटकीपर या स्लिप में कैच देकर आउट हुए। कोहली 36 साल के हो गए हैं। उनकी फॉर्म काफी खराब चल रही है। ऐसे में हो सकता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी पारी खेल ली हो।
बोलैंड ने कोहली को चौथी बार आउट किया
स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को 5 पारी में चौथी बार आउट किया। कोहली ने 68 गेंद पर 28 रन बनाए हैं। वह जेम्स एंडरसन और टॉड मर्फी के बाद विराट कोहली को एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने। एंडरसन ने 2014,मर्फी ने 2023 और बोलैंड ने 2024-25 में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट किया।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
181(51.0)& 162/4(27.0)
India
185(72.2)& 157(39.5)
Match Ended ( Day 3 – 5th Test )
Australia beat India by 6 wickets
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने 5 मैच की 9 पारी में 23.75 के औसत से 190 रन बनाए। वह 5 पारी में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 4 पारी में 10 से ज्यादा का स्कोर किया है। उन्होंने 5, नाबाद 100, 7, 11, 3, 36,5,17 और 6 रन की पारी खेली। कोहली को बोलैंड के अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 बार आउट किया। इस बीच ऋषभ पंत ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंद पर 61 रन बनाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।