India vs Australia: रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का सीजन काफी खराब बीता। कोहली ने तो एक शतकीय पारी खेली भी, लेकिन हिटमैन रन बनाने के लिए बुरी तरह से तरसते नजर आए। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत को अब अगली टेस्ट सीरीज इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है जिसमें काफी समय है, लेकिन इससे पहले संजय मांजरेकर ने भारत के दोनों स्टार बल्लेबाजों को फॉर्म में आने के लिए बड़ी सलाह दी।
कोहली-रोहित को काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहिए
मांजरेकर का मानना है कि कोहली और रोहित को अपने टेस्ट करियर को फिर से शुरू करने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए। वैसे रोहित और कोहली रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में समय मिलने पर खेल सकते हैं और अपनी फॉर्म को पा सकते हैं, लेकिन मांजरेकर ने उन्हें इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की सलाह नहीं दी। मांजरेकर ने कहा कि कोहली ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को खेलने की अपनी तकनीकी कमी को दूर करने की पूरी कोशिश करने के बावजूद आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं।
कोहली के लिए आत्मविश्वास भी बड़ी समस्या
संजय ने आगे कहा कि रोहित और कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलकर चयनकर्ताओं को यह समझाने की कोशिश करनी चाहिए कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि कोहली ने जिस तरह का काम किया है और जिस तरह का प्रभाव और दृढ़ता उन्होंने हर बार दिखाई है और अपना बेस्ट दे रहे हैं, लेकिन रन नहीं बन रहे और वो अपना आत्मविश्वास खो रहे हैं। वो खुद का समर्थन कर रहे हैं, अपनी फिटनेस और एप्लीकेशन के साथ खुद का बेस्ट दे रहे हैं, लेकिन उनमें तकनीकी समस्या है और अब अत्मविश्वास भी बड़ी समस्या बन गई है।
इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया जैसे होंगे हालात
मांजरेकर ने कहा कि अगली टेस्ट सीरीज विराट के लिए आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि इंग्लैंड में भी यही स्थिति होगी। ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग होती गेंदें होंगी, लेकिन अगर रोहित और विराट दोनों खेलना जारी रखना चाहते हैं और चयनकर्ता उनका समर्थन करना चाहते हैं, तो मैं चाहूंगा कि वे दोनों काउंटी क्रिकेट खेलें और लोगों को समझाएं कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं। संन्यास लेना प्लेयर पर निर्भर करता है, जबकि किसी को बाहर रखना चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है।
