India vs Australia: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट बल्लेबाजों के तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली महान हैं जबकि रोहित शर्मा इस फॉर्मेट के अच्छे बल्लेबाज हैं। मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट बल्लेबाजी के तौर पर विराट कोहली की स्थिति ग्रेट प्लेयर की है और इस आधार पर वो रोहित शर्मा के मुकाबले ज्यादा मौके पाने के हकदार हैं।
विराट कोहली ने अब तक 122 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 30 शतक के साथ उन्होंने 9207 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में 4302 रन बनाए हैं। हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया मे ये दोनों खिलाड़ी अपनी बेस्ट फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। कोहली को टेस्ट में आधुनिक युग का महान खिलाड़ी माना जाता है, जबकि रोहित पिछले कुछ वर्षों से टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन की वजह से स्टार बल्लेबाज बने हैं, लेकिन आंकड़ों के आधार पर हिटमैन को टेस्ट का महान बल्लेबाज शायद ही माना जाए।
कोहली-रोहित में नहीं है कोई तुलना
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मुझे कहना होगा कि टेस्ट बल्लेबाजों के तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कोई तुलना नहीं है। विराट कोहली उनसे बेहतर हैं। वह एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं और रोहित शर्मा भी एक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज हैं। रोहित की सीमित ओवरों की बल्लेबाजी शानदार है इसलिए विराट कोहली को टेस्ट में लंबे समय तक मौका मिलना चाहिए। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारत अब पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेलेगा।
मांजरेकर ने कहा कि यह वास्तव में रोहित शर्मा पर निर्भर नहीं है। अगर आप प्रोटोकॉल और टीम चयन की बात करें तो चयनकर्ताओं को निर्णय लेने का अधिकार है। उनके पास भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा करने की ताकत है और उनके पास रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में भी फैसला लेने का अधिकार है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन टेस्ट मैचों में लगातार फेल रहे हैं और रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
इस बीच आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में 166 रन बनाए और वीरेंद्र सहवाग का 16 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर।