बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हैं। टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार (4 जनवरी) को लंच के बाद उन्होंने एक ओवर किया और मैदान से बाहर चले गए। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। सिडनी टेस्ट में उनके आगे खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। स्कैन के बाद ही पता चलेगा कि चोट कितनी गंभीर हैं। वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं?

जसप्रीत बुमराह ने अकेले दम पर भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाए रखा है। सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा के बाहर रहने के बाद वह टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में भारत के लिए बुमराह का न होना बहुत बड़ा झटका है। पर्थ में बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम मैच जीती थी। इसके बाद 3 में से 2 टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
181(51.0)& 162/4(27.0)

vs

India  
185(72.2)& 157(39.5)

Match Ended ( Day 3 – 5th Test )
Australia beat India by 6 wickets

विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली

बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में फूट की खबर सामने आई। इसके बाद सिडनी टेस्ट में बड़ा फैसला हुआ। रोहित शर्मा नहीं खेले। जसप्रीत बुमराह के मैदान से बाहर जाने के बाद विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते दिखे। सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए।

बुमराह ने 32 विकेट लिए

टीवी पर जसप्रीत बुमराह को ड्रेसिंग रूम और फिर स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया। बुमराह के साथ भारतीय टीम के डॉक्टर और सुरक्षा-संपर्क अधिकारी भी थे। वह भारतीय टेस्ट टीम की जर्सी में नहीं थे। वह ट्रेनिंग वाले ड्रेस में दिखे। फिर ऑन एयर यह जानकारी दी गई कि बुमराह स्कैन के लिए गए हैं। बुमराह ने इस सीरीज में अब तक 32 विकेट लिए हैं। उन्होंने तीन बार पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने सीरीज में 153.2 ओवर फेंके हैं, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। इस बीच रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने पर जवाब दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें