IND vs AUS 5th T20I Match Playing 11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार 8 अगस्त को ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार ही टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरेगी। आखिरी बार 2018 में दोनों टीमें यहां भिड़ी थीं तब भारत को 4 रन से हार झेलनी पड़ी थी। अब इस बार टीम इंडिया यहां जीत के साथ सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में प्लेइंग 11 का चुनाव बेहद अहम होने वाला है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें 2-2 से बराबरी करने पर होंगी। इस लिहाज से टीम इंडिया को यह भी देखना होगा कि मैच भारत जीते और ब्रिसबेन की तेज आउटफील्ड और तेज गेंदबाजों की मदद को देखते हुए टीम में कुछ बदलाव संभव नजर आ रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम गोल्ड कोस्ट में खेले गए पिछले मैच में हारी जरूर मगर टीम मजबूत थी इसमें कोई दो राय नहीं हैं। ऐसे में कंगारू टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

टीम इंडिया में होंगे 3 बदलाव?

पहला बदलाव हो सकता है मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन की वापसी। जितेश ने 22 और 3 रन पिछले दो मैच में बनाए। टीम इंडिया इस मैच को जीतने के साथ सीरीज जीतना चाहेगी तो एशिया कप वाले बल्लेबाजी क्रम पर वापसी करनी होगी। संजू सैमसन को दूसरे मैच में अचानक नंबर 3 पर उतारा गया और वो टीम की बड़ी गलती भी थी। ऐसे में कप्तान सूर्या को नंबर 3, तिलक वर्मा को नंबर 4 और संजू को नंबर 5 पर खेलना होगा।

वहीं शिवम दुबे की जगह प्रॉपर तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इस मैच में मौका मिल सकता है। दुबे के बाहर जाने के बाद बल्लेबाजी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए वाशिंगटन सुंदर की जगह रिंकू सिंह इस मैच में नजर आ सकते हैं। रिंकू को इस दौरे पर एक भी मौका नहीं मिला है। साथ ही ब्रिसबेन में तीन स्पिनर्स के साथ उतरने के ज्यादा मौके नहीं नजर आते हैं। ऐसे में यह तीन बदलाव भारतीय टीम कर सकती है। बुमराह, अर्शदीप और हर्षित की तिकड़ी कमाल कर सकती है। स्पिन का जिम्मा वरुण और अक्षर के कंधों पर होगा। बाकी पार्ट टाइम के लिए रिंकू सिंह भी दो ओवर आराम से निकाल सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टाइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा।

दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टॉइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, महली बियर्डमैन।