India vs Australia: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 2024-25 का ऑस्ट्रेलिया दौरा निराश करने वाला रहा। हिटमैन का रिकॉर्ड टेस्ट में वैसे भी ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही खराब था, लेकिन विराट कोहली यहां पर रन बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार कोहली रन बनाने को तरसते हुए नजर आए। कोहली ने सारे जतन किए, लेकिन वो इस सीरीज के दौरान 8 बार बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए।

इस ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कंगारू गेंदबाजों ने कोहली को पूरी तरह से शांत रखा और उन्हें रन बनाने की छूट बिल्कुल भी नहीं मिली। कोहली ने ज्यादातर मौके पर अपना विकेट ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट किया तो वहीं कुछ ऐसा ही हाल रोहित शर्मा का भी रहा और वो भी सस्ते में अपना विकेट लुटाते हुए नजर आए। रोहित ने अपने खराब फॉर्म की वजह से सिडनी टेस्ट में खेलने से भी मना कर दिया, लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया और सिडनी टेस्ट में खेले, लेकिन नतीजा कुछ नहीं बदला और दोनों पारियों में वो बुरी तरह से फेल रहे।

इस दौरे पर रोहित-कोहली का प्रदर्शन

इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में असफल होने के बाद दूसरी पारी में शतक लगाया था और नाबाद 100 रन की पारी खेलकर उम्मीद जताई थी, लेकिन ये इस दौरे पर उनका आखिरी शतक साबित हुआ। कोहली पर्थ टेस्ट मैच के बाद यानी 4 मैचों में पूरी तरह से रन बनाने में असफल रहे और उन्होंने 9 पारियों में 23.75 की औसत के साथ कुल 190 रन बनाए।

रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में अपने बच्चे की जन्म की वजह से हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच मे उन्होंने वापसी की जो पिंक बॉल टेस्ट मैच था। इस डे-नाइट मुकाबले में रोहित शर्मा ने निचले क्रम पर खेलने का फैसला किया था और छठे नंबर पर खेलने आए, लेकिन वो नहीं चल पाए। तीसरे मैच में भी ऐसा ही रहा, लेकिन रोहित के बल्ले से रन नहीं निकला। चौथे टेस्ट मैच में वो फिर से ओपन करने आए, लेकिन बतौर ओपनर भी उनका बुरा हाल हुआ। रोहित ने इस टेस्ट सीरीज के 3 मैचों की 5 पारियों में 6.2 की औसत के साथ सिर्फ 31 रन बनाए। रोहित-कोहली दोनों की बात करें तो दोनों ने इस टेस्ट सीरीज में मिलकर 14 पारियों में मिलकर कुल 221 रन बनाए।
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 चौकों के साथ 16 रन कूट दिए और रोहित शर्मा व वीरेंद्र सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।