India vs Australia Test Cricket Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से शुरू होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार 26 मार्च 2024 को अगली गर्मियों के लिए अपने क्रिकेट कार्यक्रम की घोषणा की।

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार 25 मार्च 2024 को घोषणा की थी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली यह श्रृंखला पांच टेस्ट मैच की होगी। यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला घरेलू मैदान पर खेलेगी।

इस बार पर्थ में मैच से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया अमूमन अपने सत्र का पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेलता रहा है, लेकिन इस बार एडिलेड ओवल में वह भारत के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर तक चलेगा। यह दिन-रात्रि मैच होगा।

तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न हमेशा की तरह 26 से 30 दिसंबर के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। सिडनी में नए साल पर 3 से 7 जनवरी के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा।

इस कारण नहीं मिली एडिलेड को पहले टेस्ट मैच की मेजबानी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी इसका हिस्सा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यक्रम प्रमुख पीटर रोच ने कहा कि पर्थ को पहले टेस्ट की मेजबानी का अधिकार देने के पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक इसका दोनों देशों के दर्शकों के लिए अनुकूल प्रसारण क्षेत्र का होना है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी राष्ट्रीय टीम की स्पष्ट सलाह है कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत उन स्थानों पर की जानी चाहिए जहां वे अधिक सहज हों तथा पर्थ और ब्रिस्बेन इस तरह के स्थान हैं जहां उन्हें अधिक फायदा मिल सकता है।’

IND vs AUS Test Series Full Schedule

दिनांकदिनटीमेंमुकाबलास्टेडियम, शहरसमय
22 से 26 नवंबरशुक्रवार से मंगलवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियापहला टेस्ट मैचपर्थ स्टेडियम, पर्थसुबह 7:50 बजे से
06 से 10 दिसंबरशुक्रवार से मंगलवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियादूसरा टेस्ट मैचएडिलेड ओवल, एडिलेडसुबह 9:30 बजे से
14 से 18 दिसंबरशनिवार से बुधवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियातीसरा टेस्ट मैचगाबा, ब्रिस्बेनसुबह 5:00 बजे से
26 से 30 दिसंबरगुरुवार से सोमवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाचौथा टेस्ट मैचमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नसुबह 5:00 बजे से
03 से 07 जनवरीशुक्रवार से मंगलवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियापांचवां टेस्ट मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीसुबह 5:00 बजे से