IND vs AUS Boxing Day Test Match: टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अहम टिप्स दिए। पुजारा ने बताया कि इस सीरीज में भारत के खिलाफ मोस्ट डेंजरस साबित हो रहे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से किस तरह से निपटा जा सकता है। पुजारा के मुताबिक स्टार्क अपने पहले स्पैल के बाद थक जाते हैं और उसके बाद उन्हें खेलना आसान हो जाता है।

स्टार्क की गेंद पर कैसे बन सकते हैं रन पुजारा ने दी सलाह

ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की खराब बल्लेबाजी के पीछे मुख्य कारण रहे हैं। स्टार्क अब तक नई गेंद से काफी प्रभावशाली रहे हैं क्योंकि वो गेंद को दोनों तरह काफी शानदार तरीके से मूव करवाते हैं। स्टार्क ने एडिलेड में गुलाबी गेंद से 6 विकेट लिए थे और फिर गाबा में उन्होंने 3 विकेट लिए। एडिलेड में उनकी गेंदबाजी के दम पर ही कंगारू टीम भारत के खिलाफ वापसी करने में सफल हो पाई थी।

स्टार्क ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों में 22.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं और उन्होंने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अधिक परेशान किया है। सीरीज में दो मैच और बचे हैं जो टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। पुजारा ने स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा कि इस गेंदबाज ने खुद में काफी सुधार किया है। पहले इनके खिलाफ रन बनाना आसान था, लेकिन अब वो काफी खतरनाक हो गए हैं। पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि स्टार्क ने अपने पहले 5 ओवर्स में यानी अपने पहले स्पैल में ही ज्यादा विकेट लिए हैं।

पुजारा ने कहा कि हमें पहले 5 ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और दूसरे और तीसरे स्पैल में उन पर आक्रमण करना होगा क्योंकि वो थक जाते हैं। जब मिचेल स्टार्क पुरानी गेंद से बुमराह और आकाशदीप को गेंदबाजी कर रहे थे तब वो उतने प्रभावी नहीं दिख रहे थे, इसलिए जब वो नई गेंद के साथ आएं तो उन्हें संभलकर खेलने की जरूरत है। इस टेस्ट सीरीज में स्टार्क कंगारू टीम के बेस्ट बॉलर रहे हैं और पिछले एक से डेढ़ साल में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। अगर मैं अपने निजी अनुभव की बात करूं तो पिछली दो सीरीज में जब वह गेंदबाजी करते थे तो हमें लगता था कि हम रन बना सकते हैं। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि जब वह गेंदबाजी करने आएंगे तो विकेट चटकाएंगे।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला टी20 और वनडे क्रिकेट में साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स भी इस साल अपने नाम किए।