IND vs AUS Boxing Day Test Match: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैच में जहां कई भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ओपन कर रहे केएल राहुल की स्थिति अन्य के मुकाबले काफी अच्छी है। पिछले 3 टेस्ट मैचों में राहुल ने भारत की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और विषम परिस्थिति में वो गेंदबाजों के खिलाफ जमकर जूझते हुए नजर आ रहे हैं।
केएल राहुल ने भारत के लिए खेले पिछले 3 टेस्ट मैच में हालांकि शतक तो नहीं लगा पाए हैं, लेकिन बिना कोई शतक लगाए भी उन्होंने 235 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। अब भारत को चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेलना है और यहां पर केएल राहुल से भी अच्छी पारी की उम्मीद सबको जरूर होगी। वहीं अगर इस टेस्ट मैच में केएल राहुल शतक लगा देते हैं तो वो इतिहास रच देंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
केएल राहुल के पास तेंदुलकर और रहाणे को पीछे छोड़कर इतिहास रचने का मौका
भारत की तरफ से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। तेंदुलकर और रहाणे ने भारत के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दो-दो शतक लगाए थे और राहुल के नाम भी दो शतक दर्ज है। अब मेलबर्न में अगर राहुल शतक लगा देते हैं तो वो भारत की तरफ से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। राहुल ने पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2021 और 2023 में शतक लगाए हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 2 बनाम न्यूजीलैंड (1998), ऑस्ट्रेलिया (1999)
अजिंक्य रहाणे- 2 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014, 2020)
केएल राहुल- 2 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2021, 2023)
दिलीप वेंगसरकर- 1 बनाम वेस्टइंडीज (1987)
कपिल देव- 1 बनाम दक्षिण अफ्रीका (1992)
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 1 बनाम न्यूजीलैंड (1998)
विराट कोहली- 1 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014)
चेतेश्वर पुजारा- 1 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2018)
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और भारत की जीत में स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई।