IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ का मानना है कि विराट कोहली के पास मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में चमकने का सुनहरा मौका है। कोहली पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

बल्लेबाजी के समय धैर्य और सतर्कता बरतने की जरूरत

संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि कोहली को मेलबर्न में बल्लेबाजी करते समय धैर्य और सतर्कता बरतने की जरूरत है। उनका मानना है कि कोहली जिस तरह से ऑफ-स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों पर संघर्ष कर रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें इन बातों पर खास ध्यान देना होगा। पिछले 3 टेस्ट मैचों में कोहली की इस कमजोरी का कंगारू गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया है और उनके रन बनाने पर अब तक लगाम लगाए रखा है। विरोधी टीम की रणनीति कोहली के खिलाफ लगभग हर मैच में कारगर रही है और भारत का रन मशीन फिलहाल खामोश है।

जितना संभव हो सके गेंद को फ्रेंट पैड के करीब से खेलें

बांगड़ ने कहा कि कभी-कभी आपको बल्लेबाज के तौर पर अपनी स्थिति को थोड़ा नियंत्रण में रखने की जरूरत होती है। जब आप खेल के प्रति थोड़ा समर्पित हो जाते हैं, थोड़ा समय बिताते हैं, कुछ समय के लिए बीच में आराम करते हैं, गेंदबाज के आपके पास आने का इंतजार करते हैं, और खुद गेंदबाज की तरफ नहीं जाते हैं, तो यह एक बड़े खिलाड़ी की निशानी है। उन्होंने कहा कि जितनी संभव हो उतनी गेंदें अपने फ्रंट पैड के करीब से खेलें और फिर रन बनेंगे क्योंकि ऐसा नहीं है कि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। उन्होंने तीन पारियों पहले शतक बनाया था और उससे पहले की सीरीज में उन्होंने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन की पारी खेली थी।

मेलबर्न में कोहली का प्रदर्शन रहा है शानदार

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 30 की औसत के साथ 126 रन बनाए हैं। पर्थ में शतकीय पारी को छोड़ दें तो उन्होंने अन्य 5 पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं जिससे उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं। वैसे मेलबर्न की बात करें तो टेस्ट प्रारूप में कोहली का रिकॉर्ड यहां अच्छा रहा है औ उन्होंने यहां अब तक खेले 3 मैचों में 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं, जिसमें 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान 169 रनों की यादगार पारी भी शामिल है। भारत की जीत के लिए कोहली का बल्ला चलना जरूरी है। आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगा।

इस बीच आपको बता दें कि विजय हजारे टूर्नामेंट में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार शुरुआत की और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली। मुंबई ने इस मैच में 50 ओवर में 4 विकेट पर 382 रन बनाए।