एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भारत की 10 विकेट से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित अन्य बल्लेबाजों की आलोचना हुई है। वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स को नहीं लगता कि पर्थ में मिली हार के बाद मेहमान टीम सीरीज में वापसी कर पाएगी। उन्होंने भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए हैं।

मिड-डे से बात करते हुए रॉबर्ट्स ने कहा कि भारत शनिवार (14 दिसंबर) से शुरू हो रहे ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजों की एक और विफलता बर्दाश्त नहीं कर पाए। उन्होंने कोहली के लंबे समय से रेड बॉल क्रिकेट में संघर्ष का मुद्दा उठाया। इसके अलावा पिंक बॉल टेस्ट रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को गलत बताया।

एंडी रॉबर्ट्स ने क्या कहा?

एंडी रॉबर्ट्स ने कोहली को लेकर कहा, “मुझे नहीं लगता कि एडिलेड की हार के बाद टीम में वापसी कर भी पाएगी, लेकिन अपनी बल्लेबाजी को सही करने की जरूरत है। आपके सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक पिछले पांच सालों से संघर्ष कर रहा है। उन्हें खेल के लंबे प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। आप टेस्ट क्रिकेट में तभी रन बना पाएंगे और खूब रन बना पाएंगे जब आप पूरी तरह से लंबे प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करेंगे। टेस्ट क्रिकेट का स्तर पहले जैसा नहीं रहा। शीर्ष बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आते हैं।”

पहले बल्लेबाजी पर सवाल उठाए

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता कि भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में पहले बल्लेबाजी क्यों की। रोहित शर्मा की टीम 44.1 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम ने 157 रन की निर्णायक बढ़त ले ली। इसके बाद भारत 175 रन पर आउट हो गया और उसे 19 रन का मामूली लक्ष्य मिला। रॉबर्ट्स ने कहा, “आप लोगों ने [एडिलेड में] पहले बल्लेबाजी क्यों की। भारत के तेज गेंदबाजों ने पर्थ में दोनों पारियों (104 और 238) में ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में आउट कर दिया। अगर मेरे तेज गेंदबाजों ने पिछले टेस्ट में विपक्षी तेज गेंदबाजों को पछाड़ देते तो मैं अगले टेस्ट में प्रतिद्वंद्वियों को पहली प्राथमिकता नहीं दूंगा। याद रखें आप भारतीय पिचों पर नहीं खेल रहे हैं।”

डब्ल्यूटीसी फाइनल का समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से सीरीज महत्वपूर्ण है। ऐसा लग रहा है कि दोनों में से एक ही टीम फाइनल में पहुंच पाएगी। साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में है। (डब्ल्यूटीसी फाइनल का पूरा समीकरण पढ़ें)