IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 405 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के जो 7 विकेट गिरे उसमें 3 कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपका। पंत ने इस मैच में उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और पैट कमिंस का कैच पकड़ा। पंत ने दूसरे दिन इन 3 कैच के दम पर टेस्ट प्रारूप में विकेट के पीछे 150 शिकार करने का भी कमाल किया और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर भी बने।
पंत ने बतौर विकेटकीपर किए 150 शिकार
गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के दूसरे दिन विकेट के पीछे 3 कैच पकड़ने के बाद भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने खास मुकाम हासिल कर लिया। अब अब भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए। पंत से पहले भारत की तरफ से 150 या उससे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर एमएस धोनी और सैयद किरमानी हैं। अब पंत भी इन दोनों खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए।
भारत के लिए टेस्ट में 150 या उससे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर
एमएस धोनी- 90 मैच- 294 विकेट
सैयद किरमानी- 88 मैच- 198 विकेट
ऋषभ पंत- 41 मैच – 152 विकेट (खबर लिखे जाने तक)
पंत का टेस्ट में बतौर विकेटकीपर प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर के 41 मैचों की 80 पारियों में खबर लिखे जाने तक कुल 152 शिकार किए हैं जिसमें उन्होंने 137 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है जबकि 15 प्लेयर्स को उन्होंने स्टंप आउट किया है। पंत का टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में 6 विकेट रहा है।
इस बीच आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन 5 विकेट लिए और कपिल देव को 2 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।