IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच में भारतीय टीम अच्छी परिस्थिति में नजर नहीं आ रही है और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 51 रन पर अपने अहम विकेट गंवा दिए। इस वक्त क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूद हैं। रोहित शर्मा अब तक 6 गेंदों पर अपना खाता नहीं खोल पाए हैं तो वहीं राहुल 33 रन पर नाबाद हैं। अब इस मैच में चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को पूर्व कंगारू दिग्गज ने कुछ खास सलाह दी।

हेडेन ने रोहित को आक्रामकता के साथ बैटिंग करने की दी सलाह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन पूरी एनर्जी और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करने के लिए कहा है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 445 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने देने के बाद भारत की बल्लेबाजी लाइनअप ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने ढह गई। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत सभी सस्ते में आउट हो गए, जिससे टीम लड़खड़ा गई।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हेडन ने इच्छा जाहिर की कि वो एक ऐसे रोहित को देखना चाहते हैं जो एनर्जी से भरपूर हों। हेडेन को ऐसा लगता है कि इस टेस्ट सीरीज में रोहित अपनी एनर्जी नहीं दिखा पा रहे हैं। हेडेन ने कहा कि जब मैं रोहित शर्मा के बारे में सोचता हूं, तो मुझे एक ऐसे बल्लेबाज की याद आती है जो खुलकर रन बनाता है। आप वनडे क्रिकेट में उनके दोहरे शतकों को देखें, शॉर्ट फॉर्मेट में उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखें जो कमाल की रही है। रोहित को अब अपने अंदर ग्रेट इंटेंट और एनर्जी रखने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि जब मैं एडिलेड में खेले गए पहले मैच के बारे में सोचता हूं, तो वह थोड़े सुस्त थे। मैं उनके साथी के तौर पर उनसे कहूंगा कि मैं वास्तव में आपको यहां गेंद को डिफेंड करते हुए नहीं देखना चाहता। मैं चाहता हूं कि वह गेंद के प्रति वास्तव में क्रूर दिखें और आक्रामकता दिखाएं जो उनका नैचुरल खेल है और लड़ाई के लिए तैयार रहें। एनर्जी और इंटेंट की वजह से उनका खेल और निखर जाएगा और उन्हें बहुत आगे ले जाएगा। रोहित मैं चाहता हूं कि तुम जो करो मेरे भाई वह है एनर्जी और इंटेंट के साथ खेलना और मैं चाहूंगा कि ये दो ऐसे शब्द हों जिनके बारे में उन्हें अपनी तैयारी में सोचना चाहिए।

इस बीच आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में 3 साल के बाद टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई।