बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान ब्रिस्बेन में बारिश के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आई है। दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली की चोट से पीड़ित होने के बाद गाबा टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी 2 मैचों में खेलने पर भी संशय है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में जोश हेजलवुड को साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी। इसके बाद वह दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे।
IND vs AUS, 3rd Test Match Full Scorecard In Hindi: Watch Here
पिंक बॉल टेस्ट में स्कॉट बोलैंड ने पर्थ टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले हेजलवुड की जगह ली थी। तीसरे टेस्ट में हेजलवुड की वापसी हुई। उन्होंने गाबा टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली विकेट भी लिया, लेकिन चौथे दिन सिर्फ 1 ओवर करने के बाद मैदान से उन्हें बाहर जाना पड़ा। वह चौथे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मैदान से बाहर गए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर नहीं
हेजलवुड को चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उन्हें अस्पताल भेजा। स्कैन के बाद यह खबर आई कि वह गाबा टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे। इससे ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी प्रभावित हुई। टीम के पास केवल 2 फ्रंटलाइन पेसर रह गए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजी के विकल्प मिचेल मार्श हैं। वह कुछ खास प्रभावी नहीं दिखे हैं। नाथन लियोन स्पिनर हैं।
ब्रेंडन डॉगेट और सीन एबॉट हो सकते हैं रिप्लेसमेंट
ब्रेंडन डॉगेट और सीन एबॉट को एडिलेड टेस्ट में हेजलवुड के कवर के रूप में चुना गया था। हेजलवुड के सीरीज से बाहर होने पर ये दो खिलाड़ी रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। इसके अलावा अगले दो टेस्ट में स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। ए़डिलेड टेस्ट में बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 105 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
भारत पर फॉलोऑन का खतरा
इस बीच भारतीय टीम पर गाबा टेस्ट में फॉलोऑन का खतरा मंडरा है। ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश से प्रभावित है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को 246 रन से पहले आउट करके फिर बल्लेबाजी करने को कहना चाहेगी। फॉलोऑन का दांव पेंच समझने के लिए क्लिक करें।