IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने तेज गति से रन बनाए और टीम का स्कोर 7 विकेट पर 405 रन पहुंच गया। मेजबान टीम को इस स्कोर तक ट्रेविस हेड (152 रन) और स्टीव स्मिथ (101 रन) की शतकीय पारी ने पहुंचाया। दूसरे दिन रन की बारिश के बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके।

बुमराह ने दूसरे दिन जिन 5 खिलाड़ियों को आउट किया उनमें ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी के साथ-साथ स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को भी आउट किया। बुमराह ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 27 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके और इस दौरान उन्होंने 7 ओवर मेडन भी फेंके। बुमराह ने फाइफर लेने के बाद कपिल देव के दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा साथ ही इमरान खान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

बुमराह ने इमरान की बराबरी की और कपिल को पीछे छोड़ा

बुमराह ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन 5 विकेट लिए और वो अब SENA देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा फाइफर विकेट लेने के मामले में इमरान खान की बराबरी पर आ गए। इमरान खान ने SENA देशों के खिलाफ 8 फाइफर लिए थे और बुमराह ने भी ऐसा कमाल 8वीं बार किया वहीं बुमराह कपिल देव से आगे निकल गए जिन्होंने SENA देशों के खिलाफ 7 बार फाइफर लिए थे। यही नहीं बुमराह अब SENA देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने।

SENA देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाज

11 – वसीम अकरम
10 – मुथैया मुरलीधरन
8 – इमरान खान
8 – जसप्रीत बुमराह<br>7 – कपिल देव

ओवरसीज में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले बॉलर बने बुमराह

बुमराह अब ओवरसीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइफर विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने 11वीं बार ऐसा कमाल कर दिया और वो कपिल देव से आगे निकल गए। कपिल देव ने ऐसा 10 बार किया था और अब बुमराह पहले स्थान पर आ गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं जबकि चौथे स्थान पर इशांत शर्मा और बी चंद्रशेखर हैं।

ओवरसीज में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज (सभी प्रारूपों में)

11 – जसप्रीत बुमराह
10 – कपिल देव
9- अनिल कुंबले
8- इशांत शर्मा
8 – बी चन्द्रशेखर