ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय बल्लेबाजों ने मंगलवार (10 दिसंबर) को एडिलेड में नेट सेशन के दौरान लाल गेंद की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया। भारतीय टीम का लक्ष्य बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करना है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम शनिवार से तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन चली गई है। वहीं भारतीय टीम ने यहीं रहने का फैसला किया और लाल गेंद के अपने स्किल, विशेषकर अपनी डिफेंस और गेंदों को छोड़ने के निर्णय को निखारने पर ध्यान केंद्रित किया। हालांकि, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाज जोड़ी और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इस नेट सेशन में नहीं दिखे। भारत को बुधवार को ब्रिस्बेन पहुंचना है।
रोहित शर्मा ने बहाया पसीना
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछली 12 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक (52) के साथ सिर्फ 142 रन बनाए हैं। अपने बेटे के जन्म के बाद भारतीय टीम से जुड़े रोहित ने भारतीय स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों का सामना करते हुए जल्दी से अपनी लय हासिल करने का लक्ष्य रखा। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने तीन और छह रन बनाए। पहले उन्हें फुलर डिलीवरी पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया, जबकि दूसरी पारी में वह पैट कमिंस की लेंथ गेंद पर बोल्ड हो गए।
विराट कोहली सर्तक दिखे
विराट कोहली ने पर्थ में शतक के साथ अपने 16 महीने के शतक के सूखे को खत्म किया। पिंक बॉल टेस्ट में की पहली पारी में उन्होंने दूसरी स्लिप में और फिर विकेटकीपर को कैच दिया। प्रैक्टिस सेशन में स्टार भारतीय बल्लेबाज ने इंटेंट दिखाया। उन्होंने अपने नेट सत्र की शुरुआत सतर्कता से की, लेकिन धीरे-धीरे अपनी लय में आ गए।
केएल राहुल ने डिफेंस पर ध्यान केंद्रित किया
केएल राहुल ने अपने डिफेंस पर अधिक ध्यान केंद्रित किया, जबकि ऋषभ पंत ने कुछ पिक अप शॉट खेले। युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में भारत की 295 रनों की विशाल जीत में 161 रनों की पारी खेली थी। वह सभी भारतीय बल्लेबाजों में सबसे आक्रामक रहे। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के सामने भी आक्रामक रुख अपनाया।
जडेजा, अश्विन और वाशिंगटन रहे उपलब्ध
गेंदबाजी इकाई में हर्षित राणा, आकाशदीप और यश दयाल के अलावा रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी नेट्स पर दिखी थी। इसके अलावा कुछ थ्रोडाउन विशेषज्ञ भी थे। गाबा टेस्ट में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है। हर्षित राणा की जगह आकाशदीप और रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। (पूरी खबर पढ़ें)