बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के गाबा टेस्ट में काफी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय टीम ने मंगलवार (17 दिसंबर) को फॉलोऑन टाल दिया। इसका पूरा श्रेय आखिरी भारतीय बल्लेबाज़ी जोड़ी जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप को जाता है। उनकी 39 रन की साझेदारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 445 के स्कोर के जवाब में 246 रन आगे बढ़ने में मदद की।
IND vs AUS, 3rd Test Match Full Scorecard In Hindi: Watch Here
74वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब आकाश दीप ने चौका मारकर फॉलोऑन बचाया तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने भी खुशी मनाई। भारतीय टीम के लिए फॉलोऑन बचाना जरूरी थी। टीम काफी रनों से पिछड़ रही थी और उसके कुछ ही विकेट बचे थे।
केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा
केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। नितीश रेड्डी ने भले ही 16 रन बनाए, लेकिन जडेजा के साथ अहम साझेदारी की। इससे भारत को फॉलोऑन से बचने में मदद मिली। फॉलोऑन बचने के बाद जब आकाश दीप ने पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाया तो कोहली खुशी से झूम उठे। दोनों वीडियो नीचे देख सकते हैं।
पारी की हार के खतरे से बचा भारत
गाबा टेस्ट बारिश से प्रभावित है। ऐसे में भारतीय टीम को पहली में आउट होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए कह सकती थी। कंगारुओं के पास 246 रन से ज्यादा की बढ़त होती। ऐसे में भारतीय टीम दूसरी पारी में जल्द आउट हो जाती तो वह पारी से भी मैच हार जाती।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी ही पड़ेगी
अब ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी ही पड़ेगी। अभी वह 193 रन से आगे है। कम से कम वह मैच सुरक्षित करके ही पारी घोषित करेगी। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम के लिए बुरी खबर यह है कि जोश हेजलवुड चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)