India vs Australia 3rd ODI Match, Sydney Head to Head Record: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज गंवा चुकी है। वहीं अब तीसरा मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। इस मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया अपना सम्मान बचाना चाहेगी। वहीं कप्तान शुभमन गिल भी चाहेंगे कि बतौर कप्तान उनके ऊपर क्लीन स्वीप का कलंक ना लगे।

जबकि इस मैदान पर अगर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो वह बेहद डरावना है। भारतीय टीम ने यहां पहली बार 1980 में वनडे मुकाबला खेला था तब से पिछले 45 साल में भारत यहां कुल 22 वनडे मैच खेल चुका है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 19 वनडे मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले हैं। जिनमें से उसे सिर्फ दो मुकाबलों में ही जीत मिल पाई है जबकि 16 बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैदान पर मात दी है।

क्या खत्म हो पाएगा इंतजार?

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 2017 में पहला वनडे मैच जीता था। उसके बाद फिर 8 साल का इंतजार करना पड़ा और 2016 में भारत को इस मैदान पर दूसरी वनडे जीत मिली। दोनों बार भारत के कप्तान एमएस धोनी ही थे। अब शुभमन गिल भी इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे मैच हराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन सकते हैं।

वहीं अब एक बार फिर से भारत के पास 9 साल का इंतजार खत्म करने का मौका है। भारतीय टीम ने यहां आखिरी वनडे मैच 2020 में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 51 रन से जीत दर्ज कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को एक-एक बार वनडे मुकाबले में मात दी है।

मौजूदा सीरीज की बात करें तो पहला मैच कंगारू टीम ने बारिश से प्रभावित होने के चलते 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। उसके बाद दूसरे वनडे में एडिलेड के मैदान पर भारत के लिए रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। मगर गेंदबाजी में कुछ कसर बाकी रहे गई और 265 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यहां से सीरीज भारत ने गंवा दी है अब सिडनी में क्लीन स्वीप से बचने का मौका है।