IND vs AUS Saurashtra Cricket Stadium Rajkot Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मैच बुधवार 27 सितंबर 2023 को राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। मैच दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 01:00 बजे का है। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए सचमुच स्वर्ग है।

इस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के बल्लेबाज शुरू से ही गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के लिए उत्सुक होंगे। ऐसे में गेंदबाज (चाहे तेज गेंदबाज हों या स्पिनर) खुद को लगातार दबाव में पाएंगे। इस कारण राजकोट में विकेट चटकाने के लिए गेंदबाजों को असाधारण प्रयासों की आवश्यकता होगी।

गेंदबाजों की कब्रगाह मानी जाती है सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच

राजकोट की पिच की तुलना अक्सर निकटवर्ती राजमार्ग से की जाती है। अब तक इस स्थान पर खेले गए तीन एकदिवसीय मैच में चार बार 300 से अधिक का स्कोर बना है। यहां आखिरी वनडे 2020 में खेला गया था। तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 340 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 304 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

राजकोट में 27 सितंबर को 20% बारिश होने की संभावना

राजकोट के लिए बुधवार का मौसम पूर्वानुमान ज्यादातर साफ स्थितियों का संकेत देता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, राजकोट में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश की भविष्यवाणी नहीं कई गई है। हालांकि, कुछ मीडिाय रिपोर्ट्स में 20 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई् है। मैच वाले दिन राजकोट में दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता लगभग 65 प्रतिशत रहने का अनुमान है, साथ ही 14 किमी/घंटा की रफ्तार से हल्की हवाएं भी चल सकती हैं।

IND vs AUS वनडे: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया 148 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं। इन 148 मुकाबलों में से भारत ने 56 जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 82 मौकों पर विजयी हुआ है। दस मैच बिना नतीजे के खत्म हुए हैं।