IND vs AUS 3rd ODI Match Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा और टॉस का समय सुबह 8.30 का होगा।

टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही 0-2 से पीछे है और उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो कम से कम तीसरे मैच में जीत दर्ज करें और क्लीन स्वीप से बचें। पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी दिखी है और भारतीय खिलाड़ियों खास तौर पर बल्लेबाजों ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया है। भारतीय गेंदबाजी अब तक साधारण ही दिखी है।

भारतीय टीम में एक बदलाव की संभावना

तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के लिए भारत को अपनी गेंदबाजी यूनिट में बदलाव करने की जरूरत है और इस बात की संभावना है कि शायद कुलदीप यादव की टीम में एंट्री हो। पिछले दो मैचों में साधारण प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। भारत के लिए कोहली का फॉर्म भी चिंता का विषय है जो पिछले दो मैचों में डक पर आउट हो चुके हैं। कोहली को टीम की जीत के लिए रन बनाना ही होगा।

कंगारू टीम ने इस सीरीज में अच्छी क्रिकेट खेली है और दूसरे मैच में एडम जंपा ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच बने थे। सिडनी में रन बनते हैं और स्पिनर को मदद मिलती है साथ ही अगर हवा चली को तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन कर सकता है। हालांकि तीसरे मैच के लिए टीम में एक बदलाव की संभावना दिखती है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में शायद ही बदलाव करे।

तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

तीसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर),कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, ज़ेवियर बार्टलेट,
मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।