IND vs AUS 2nd T20I Match Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अब इस सीरीज का दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच मेलबर्न में शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा। इस मैच में दोनों टीमों की नजर अपनी पहली जीत पर लगी होगी।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव संभव
इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया था और बारिश की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया था। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी शानदार रही थी और टीम इंडिया को मेलबर्न में जीत के लिए इसी तरह की बैटिंग की जरूरत पड़ेगा। वैसे तो दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव हो इसकी संभावना कम ही नजर आती है, लेकिन अगर कोई बदलाव होता है तो शायद अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है।
अगर भारतीय प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह की एंट्री होती है तो फिर कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को बिठाया जा सकता है। हालांकि संभावना इस बात की भी है कि अर्शदीप को मौका नहीं मिले और दोनों स्पिनर टीम में बने रहें। भारतीय बैटिंग क्रम में किसी भी तरह की बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो इस टीम के लिए पारी की शुरुआत मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड करते नजर आएंगे जबकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड होंगे।
दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
दूसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।
भारतीय टी20 टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा।
ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडरमॉट (स्टैंडबाय खिलाड़ी)।
