India vs Australia 2nd T20I Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम रविवार को जब दूसरे टी20 मुकाबले में कंगारुओं के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजर बढ़त को 2-0 करने पर टिकी होंगी। हालांकि टीम इंडिया इस मैच में कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है। विशाखापत्तनम में देखा गया था कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। सिर्फ मुकेश कुमार को छोड़कर कोई गेंदबाज छाप छोड़ने में नाकाम रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

बिश्नोई पर लटकी है तलवार

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और वहां के हालात विशाखापत्तनम जैसे ही रहने वाले हैं। ऐसे में टीम इंडिया पिछले मैच में हुई गलतियों से सबक लेकर बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस मैच में उतारना चाहेगी। पहले मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा बहुत महंगे साबित हुए थे। दोनों ने 10.25 और 12.50 की औसत से रन लुटाए थे। वहीं स्पिनर रवि बिश्नोई ने तो 13.50 की औसत से रन दे डाले थे। ऐसे में तलवार बिश्नोई के उपर ही लटकती दिख रही है।

किसे मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह?

सूर्यकुमार यादव ने विशाखापत्तनम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खिलाए थे। इस बॉलिंग कॉम्बिनेशन का खास फायदा देखने को नहीं मिला। रवि बिश्नोई की बहुत पिटाई हुई। बिश्नोई के अलावा दूसरे स्पिनर अक्षर पटेल थे। अक्षर को बाहर इसलिए नहीं बिठा सकते, क्योंकि वह बल्लेबाजी का विकल्प भी देंगे। ऐसे में बिश्नोई को बिठाकर एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाया जा सकता है। बिश्नोई की जगह आवेश खान को मौका मिल सकता है। वहीं पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में तिलक वर्मा या फिर यशस्वी जायसवाल अच्छा विकल्प बन सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी बदलाव की संभावना

बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो उनकी प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखे जा सकते हैं। पिछले मैच में खासे महंगे साबित हुए तनवीर संघा को बाहर बिठाकर एडम जम्पा को लाया जा सकता है। वहीं ट्रैविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल भी प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। मैथ्यू शॉर्ट और एरॉन हार्डी पर गाज गिर सकती है। पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बहुत खराब रही थी। गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड/मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), सीन एबट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जम्पा।

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।