Ind vs Aus 2nd ODI: इंदौर वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर रहा। भारतीय टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी साथ ही केएल राहुल और सूर्युकमार यादव की तेज अर्धशतकीय पारी का भी बड़ा योगदान रहा।

इस मैच में गिल और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को मजबूत आधार दिया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 165 गेंदों पर 200 रन की अहम साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दम पर इन दोनों बल्लेबाजों ने इंदौर में सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बनाए 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

गिल और श्रेयस ने तोड़ा सचिन और लक्ष्मण का 22 साल पुराना रिकॉर्ड

इस मैच में शुभमन गिल ने 104 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हुई और इंदौर में वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से एक नया रिकॉर्ड बना। भारतीय धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में यह भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन और लक्ष्मण के नाम पर था और इन दोनों ने साल 2001 में इंदौर में ही 199 रन की साझेदारी कंगारू टीम के खिलाफ की थी। अब 200 रन की साझेदारी करके गिल और श्रेयस इन दोनों से आगे निकल गए।

घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी

200 – गिल/श्रेयस, इंदौर (2023)
199 – सचिन/लक्ष्मण, इंदौर (2001)
193 – रोहित/धवन, मोहाली (2019)

गिल ने वनडे में पहली बार की 200 रन की साझेदारी

शुभमन गिल ने वनडे में पहली बार 200 रन की साझेदारी की और श्रेयस अय्यर ने उनका खूब साथ निभाया। इससे पहले साल 2023 में श्रेयस ने 7 बार शतकीय साझेदारी की थी।

2023 में शुभमन गिल की सेंचुरी पार्टनरशिप

143 रन – रोहित/गिल बनाम श्रीलंका
131 रन – विराट/गिल बनाम श्रीलंका
212 रन – रोहित/गिल बनाम न्यूजीलैंड
143 रन – ईशान/गिल बनाम वेस्टइंडीज
147* रन – रोहित/गिल बनाम नेपाल
121 रन – रोहित/गिल बनाम पाक
142 रन – ऋतुराज/गिल बनाम ऑस्ट्रेलिया
200 रन – श्रेयस/गिल बनाम ऑस्ट्रेलिया