Ind vs Aus 2nd ODI: भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर चल रहा है और उन्होंने इंदौर वनडे मैच में अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाने में सफलता हासिल की। गिल ने इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया साथ ही वह भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 6 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
गिल ने सबसे तेज 6 वनडे शतक लगाया और धवन का रिकॉर्ड तोड़ा
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली और यह उनका छठा वनडे शतक था। वह अब भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 6 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने यह कमाल 35 वनडे पारियों में किया जबकि शिखर धवन ने 46 वनडे पारियों में 6 वनडे शतक लगाए थे।
भारत के लिए सबसे तेज छह वनडे शतक (पारी के हिसाब से)
35 – शुभमन गिल
46 – शिखर धवन
53 – केएल राहुल
61- विराट कोहली<br>68 – गौतम गंभीर
गिल ने की क्विंटन डीकॉक की बराबरी
वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में गिल ने डीकॉक की बराबरी कर ली। गिल ने 35 पारियों में 6 शतक लगाए जबकि डीकॉक ने भी इतनी ही पारियों में यह कमाल किया था। वनडे में सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज इमाम उल हक थे।
सबसे तेज 6 वनडे शतक (पारी के हिसाब से)
27 पारी – इमाम उल हक
29 पारी – उपुल थरंगा
32 पारी – बाबर आजम
34 पारी – हाशिम अमला
35 पारी – शुबमन गिल<br>35 पारी – क्विंटन डी कॉक
गिल खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
शुभमन गिल ने 25 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर वर्ष में 5 या उससे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, ग्रीम स्मिथ, उपुल थरंगा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में जगह बना ली। इन सभी बल्लेबाजों ने 25 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर वर्ष में पांच या उससे अधिक वनडे शतक लगाया था।
25 वर्ष की आयु से पहले एक कैलेंडर वर्ष में पांच या अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर, 1996
ग्रीम स्मिथ, 2005
उपुल थरंगा, 2006
विराट कोहली, 2012
शुबमन गिल, 2023