Shreyas Iyer century: भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी चिंता श्रेयस अय्यर की फॉर्म को लेकर थी जिन्होंने एशिया कप 2023 के जरिए मैदान पर वापसी तो कर ली थी, लेकिन मौका मिलने पर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी वह सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी कसर पूरी तर ली और इस टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफल रहे। वहीं यह श्रेयस अय्यर के वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा शतक रहा।
86 गेंदों पर श्रेयस ने पूरा किया शतक
इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पहले 41 गेंदों पर छक्का लगाकर पूरा किया और अपने अर्धशतक के दौरान उन्होंने एक छक्का और 7 चौके लगाए तो वहीं उन्होंने अपना शतक इस मैच में 86 गेंदों पर पूरा कर लिया। अपने 100 रन पूरे करने के दौरान श्रेयस अय्यर ने 3 छक्के और 10 चौके लगाए। शतक लगाने के बाद श्रेयस जब 101 रन पर खेल रहे थे एबोट ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़ लिया था, लेकिन गेंद जमीन से टकरा गई और वह नॉट आउट करार दिए गए, लेकिन इसके बाद वह एबोट की गेंद पर ही मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 90 गेंदों पर 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली।
गिल के साथ श्रेयस ने की 200 रन की साझेदारी
श्रेयस अय्यर ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर 164 गेंदों पर 200 रन की अहम साझेदारी की और टीम के स्कोर को मजबूत बनाने का काम किया। भारत का दूसरा विकेट श्रेयस के रूप में तब गिरा जब टीम का स्कोर 216 रन हो चुका था। गिल ने भी इस मैच में शतक लगाया और 97 गेंदों पर 104 रन बनाए। यह गिल के वनडे करियर का छठा शतक था।