IND vs AUS 1st ODI Match Team Prediction, Playing 11 Today Match: दुनिया की नंबर एक वनडे टीम भारत शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर यानी रविवार को पर्थ में खेलेगी। इस मैच के जरिए गिल वनडे प्रारूप में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
शुभमन गिल के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया की चुनौती
शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान खुद को साबित करना बड़ी चुनौती होगी क्योंकि वो पहली बार 50-50 क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था और उनसे उम्मीद होगी कि वो वैसा ही कमाल ऑस्ट्रेलिया में भी करें।
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कई बेहतरीन खिलाड़ी नहीं खेलेंगे जिसमें पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन शामिल हैं। जाहिर है इसका फायदा भारत को मिलेगा, लेकिन इसके बावजूद अपनी धरती पर कंगारू टीम काफी मजबूत है। गिल के पास ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा वनडे मैच खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन उनके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे प्लेयर हैं जो उनका मार्ग-दर्शन जरूर करेंगे।
भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार
भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम के खिलाफ जीत से शुरुआत करना चाहेगी तो वहीं मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया भी कुछ ऐसा ही चाह रही होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि ये वनडे मैच बेहद शानदार होने वाला है। भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है और टीम में मैच जिताऊ प्लेयर की कोई कमी नहीं है तो वहीं कंगारू टीम भी अपने घरेलू कंडीशन का लाभ लेने की कोशिश करेगी।
भारत की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत नजर आ रही है जिसमें गिल, रोहित, कोहली, श्रेयस, राहुल जैसे दिग्गज हैं तो वहीं टीम में कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं। टीम की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी से कमजोर तो नहीं लग रही है, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों को जिम्मेदारी के साथ अपना काम करना होगा। हर्षित राणा के इस मैच में डेब्यू करने की संभावना है। पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
पर्थ वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/ प्रसिद्ध कृष्णा।
पर्थ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश फिलिप, बेन ड्वार्शिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैट शॉर्ट, मिचेल ओवेन।