Team Indian announces for T20I series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद भारत को अब अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत के लिए कोई भी मैच इस प्रारूप में नहीं खेला था। इस सीरीज में टी20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की टी20 प्रारूप में टीम इंडिया में लगभग 14 महीनों के बाद वापसी हुई।
केएल राहुल टीम से बाहर
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई जबकि रिंकू सिंह टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं इस टीम में संजू सैमसन को जगह दी गई है जो टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे जबकि इस टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा हैं जो निचले क्रम पर बड़ी उपयोगी बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा इस सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह नहीं दी गई जबकि रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई।
इस टीम में इंजरी की वजह से सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल नहीं किया गया। रोहित शर्मा को इस सीरीज में कप्तान बनाया जाना इस बात की तरफ संकेत करता है कि वह शायद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे तो वहीं विराट कोहली के भी अब इस वर्ल्ड कप में खेलने पर लगभग मुहर लग गई है। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया गया है। मो. शमी और युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच- मोहाली- 11 जनवरी, शाम 7 बजे
दूसरा मैच- इंदौर- 14 जनवरी, शाम 7 बजे
तीसरा मैच- बेंगलुरु- 17 जनवरी, शाम 7 बजे