साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के ठीक बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के सामने एक बड़ी समस्या आकर खड़ी हो गई है कि अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा। इस वक्त हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं जबकि रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम का नेतृत्व करने में रुचि नहीं रखते हैं और इस स्थिति में टीम इंडिया के लिए यह चुनौती है कि कौन इस सीरीज में कप्तानी करेगा।

रोहित, हार्दिक और सूर्यकुमार नहीं होंगे उपलब्ध

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले भारत को बेशक अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है, लेकिन यह वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए काफी अहम होगा। भारत इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशल मैच ही खेलेगा, लेकिन आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों को अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा। वैसे जब इंटरनेशनल मैचों की बात आती है तो वहां पर भारत के पास कप्तान की कमी साफ तौर पर दिख रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से रोहित शर्मा ने ना तो कप्तानी की है और ना ही इस प्रारूप में खेला है। इस दौरान हार्दिक पांड्या यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी भी की थी।

रवींद्र जडेजा और केएल राहुल कर सकते हैं कप्तानी

अफगानिस्तान के खिलाफ जब हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो इस स्थिति में दो नाम सामने आ रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की थी और ऐसी संभावना हो सकती है कि अपगानिस्तान के खिलाफ वह कप्तानी करते हुए नजर आएं। वहीं जडेजा के अलावा केएल राहुल भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद उन्हें टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाता है या फिर वह टीम का हिस्सा बनते हैं।