Sanju Samson T20I record: संजू सैमसन बेहद टैलेंटेड बल्लेबाज हैं और उनके नाम की चर्चा भी खूब होती है। एक बार फिर से संजू काफी चर्चा में हैं क्योंकि उनका चयन अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए हुआ है। इससे पहले वह वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा थे।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में उनका चयन विकेटकीपर के रूप में किया गया है और माना जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। टीम में दूसरे विकेटकीपर जितेश शर्मा हैं, लेकिन संजू के अनुभव की वजह से वह दरकिनार किए जा सकते हैं। संजू सैमसन के टीम में शामिल किए जाने से क्रिकेट फैंस खुश तो हैं, लेकिन जब हम उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करते हैं और उनके रिकॉर्ड को देखते हैं तो वह बेहद निराश करने वाला रहा है।
संजू सैमसन का टी20आई रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने भारत के लिए अपना पहला टी20 मैच 19 जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। इसके बाद से लेकर 20 जुलाई 2023 तक उन्होंने भारत के लिए 8 साल में सिर्फ 24 मैच खेले। इन 24 मैचों की 21 पारियों में उन्होंने सिर्फ 19.68 की औसत के साथ रन बनाए हैं जिसे अच्छा तो नहीं कहा जा सकता है। टी20आई में संजू सैमसन ने इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है और उनका बेस्ट स्कोर अब तक 77 रन रहा है जो उन्होंने 28 जून 2022 को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। विकेटकीपिंग की बात करें तो उन्होंने 14 कैच पकड़े हैं जबकि 3 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।
संजू सैमसन को अक्सर कमजोर टीमों के खिलाफ टी20आई में मौका दिया जाता है, लेकिन वह वहां पर भी रन बनाने में सफल नहीं हो पाते हैं। उन्होंने अपने करियर में दो बड़ी टीमों के खिलाफ 2020 में क्रिकेट सीरीज खेली थी जिसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। इन दोनों टीमों के बाद उन्हें फिर कभी बड़ी टीमों के खिलाफ मौका नहीं मिला। संजू ने अपने टी20आई करियर में श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ ज्यादा मैच खेले हैं। अभी हाल में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं दी गई थी। एक बार फिर से वह अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में अगर ऋषभ पंत खेलते हैं तो इस बात की संभावना है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे। ऐसी स्थिति में संजू सैमसन वर्ल्ड कप खेल पाएं इसकी संभावना बेहद कम ही है।