दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक जड़ दिया। भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने इस मैच में 131 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 5 छ्क्के और 16 चौके निकले।
रोहित शर्मा इन 5 छक्कों की मदद से वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं इस मैच में वह इंटरनेशनल क्रिेकेट में सबसे ज्यादा छक्के (556) लगाने वाले बल्लेबाज बने और क्रिस गेल को (553) पीछे छोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने तोड़ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में 5 छ्क्के लगाए और अब वनडे वर्ल्ड कप में उनके छक्कों की संख्या 28 हो गई। रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के 19 मैचों में 28 छक्के लगाए हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में 27 छक्के लगाए थे। अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के भारत की तरफ से लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बन गए हैं। वहीं सौरव गांगुली ने 25 छक्के वनडे वर्ल्ड कप में लगाए थे और वह तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में छठी बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए छठी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला और उन्होंने सिर्फ 19 पारियों में इतनी बार यह सम्मान हासिल किया। हालांकि भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार इस खिताब को सचिन तेंदुलकर ने जीता है और 45 मैचों में उन्हें 9 बार यह सम्मान मिला था।
रोहित शर्मा ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित शर्मा ने इस मैच में 63 गेंदों पर शतक लगाया और भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंद पर शतक लगाया था। रोहित शर्मा ने कपिल देव के रिकॉर्ड को 40 साल के बाद ध्वस्त करने में सफलता हासिल की। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की 19 पारियों में ही अपना सातवां शतक भी लगा दिया और इस पारी के दौरान इस टूर्नामेंट में 1000 रन भी बना लिया।