IND vs AFG 1st T20 India vs Afghanistan Today Match: मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में ही इस लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम दुबे इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने 40 गेंद में 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। शिवम ने एक विकेट भी हासिल किया था। रिंकू सिंह भी 9 गेंद में 16 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। शुभमन गिल ने 23 रन की पारी खेली। उसके बाद जितेश ने 31 और तिलक वर्मा ने 26 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान को 2 विकेट मिले। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 159 का लक्ष्य दिया था। मोहम्मद नबी ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान ने आखिरी 5 ओवर में 53 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले। शिवम दुबे को 1 विकेट नसीब हुआ। वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को कोई विकेट नहीं मिला। बता दें कि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। यशस्वी जायसवाल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। शुभमन गिल को बतौर ओपनर खिलाया गया था। जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर टीम का हिस्सा रहे। संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। इसके अलावा कुलदीप यादव भी अंतिम 11 का हिस्सा नहीं थे। विराट कोहली ने निजी कारण की वजह से ब्रेक लिया था।
Afghanistan in India, 3 T20I Series, 2024
India
159/4 (17.3)
Afghanistan
158/5 (20.0)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat Afghanistan by 6 wickets
IND vs AFG 1st T20: रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद जीत के साथ की टी20 में वापसी।
मोहाली में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में जितेश शर्मा को संजू सैमसन से पहले तरजीह दे सकते हैं क्योंकि जितेश निचले क्रम में एक पावर हिटर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं टी20आई में संजू के आंकड़े अच्छे नहीं हैं।
मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को अनुभवी स्पिनर राशिद खान की कमी खलने वाली है। राशिद पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी बैक इंजरी फिर से उभर आई है। वहीं भारत की टीम में विराट कोहली पहला मैच नहीं खेलेंगे। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से एक दिन पहले इस बारे में जानकारी दे दी थी कि कोहली निजी कारणों की वजह से मोहाली टी20 में नहीं खेलेंगे। रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे।
भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान की कप्तानी इब्राहिम जादरान के हाथों में होगी। जादरान और गुरबाज की सलामी जोड़ी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। 2023 में गुरबाज अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 2023 में 288 रन बनाए। टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में कैस अहमद पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 6 मैच में 11 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद/नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारतीय टीम मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पहुंच गई है। खिलाड़ियों ने मैदान पर अभ्यास शुरू कर दिया है। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, लेकिन टॉस का समय 6:30 बजे है।
#TeamIndia all in readiness for the 1st T20I against Afghanistan in Mohali.#INDvAFG pic.twitter.com/ogNLHdt8ak
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जानत, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।
भारतीय टीम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि इस टीम ने पिछली 4 टी20 सीरीज में से 3 जीती है। हाल ही में अफगानिस्तान ने यूएई को टी20 सीरीज में हराया था। भारत-अफगानिस्तान के बीच टी20 क्रिकेट में हेड-टू-हेड की बात करें तो अभी तक तो मुकाबला एकतरफा रहा है क्योंकि दोनों टीमों के बीच 5टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं जिसमें से भारत ने 4 जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। ये सभी मुकाबले टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में खेले गए हैं।
