दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दूसरी पारी के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब पूरा स्टेडियम अंधेरे में डूब गया। दूसरी पारी के दौरान करीब 7.40 पर फ्लड लाइट में कुछ खराबी आई और वह जलने-बुझने लगी। इसके कुछ देर के बाद फ्लड लाइट बंद हो गई और पूरे स्टेडियम में अंधेरा छा गया। हालांकि इस दौरान क्रिकेट फैंस दूसरे ही मूड में नजर आए और पूरे स्टेडियम में सिर्फ मोबाइल की रोशनी ही नजर आ रही थी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस वंदे मातरम गाते हुए नजर आए
17वें ओवर के बाद बंद हो गई फ्लड लाइट
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 17 ओवर खेल लिए थे और इसके बाद ड्रिंक्स का वक्त हुआ था और जैसे ही ड्रिंक्स शुरू हुआ फ्लड लाइड का डांस मैदान पर शुरू हो गया। लाइट जल रही थी बुझ रही और पता नहीं लग पा रहा था कि किया हो रहा है।
कुछ देर तक फ्लड लाइट जलती बुझती रही और फिर पूरा स्टेडियम अंधेरे में डूब गया। ऐसा लगभग पांच मिनट तक चला और फिर बत्ती जलने के बाद खेल को दोबारा शुरू किया गया। जब स्टेडियम में पूरी तरह से अंधेरा छा गया था उसके बाद पूरे स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस ने अपनी-अपनी मोबाइल की बत्ती जला दी और एक अद्भुत नजारा स्टेडियम में देखने को मिला।
हालांकि फील्ड पर पूरी तरह से अंधेरा छाया हुआ था। वहीं फैंस ने इस दौरान वंदे मातरम गाना शुरू कर दिया और पूरे स्टेडियम में मौजूद फैंस यह गीत गाते हुए नजर आए। इसके बाद जैसे ही लाइट आ गई खेल शुरू हुआ। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों पर अपना 7वां वनडे वर्ल्ड कप का शतक लगाया और यब भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में लगाया गया सबसे तेज शतक रहा।