टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 11 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए रोहित और विराट की करीब एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा कई बड़े नाम इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए हैं। बुमराह, सिराज और शमी भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
कुछ ऐसी होगी भारत की पेस तिकड़ी
अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी गई टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी तीनों ही नहीं हैं। शमी हो सकता है इंजरी के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन सिराज और बुमराह को आराम दिया गया है। इन तीनों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के पेस बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के कंधों पर होगी। चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में शिवम दुबे इस टीम का हिस्सा हैं जिन्हें हार्दिक की जगह मौका मिला है।
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी
वर्ल्ड कप में चोटिल हुए थे हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या इंजरी के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। पंड्या को वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह बीच वर्ल्ड कप में ही टीम से बाहर हो गए थे। पंड्या इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। हार्दिक की जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे को शामिल किया गया है। शिवम दुबे सीम बॉलर हैं, लेकिन उनकी पहचान एक हार्ड हिटिंग बल्लेबाज के रूप में होती है। अभी शिवम दुबे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।
