India vs Afghanistan (IND vs AFG) T20 Asia Cup 2022 Super 4 Playing 11: एशिया कप 2022 में भारत खिताब की रेस से बाहर हो चुका है। हालांकि, आठ सिंतबर 2022 को उसे सुपर-4 चरण में अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान से खेलना है। अफगानिस्तान भी खिताब की दौड़ में नहीं है। ऐसे में भारत और अफगानिस्तान दोनों अपने एशिया कप अभियान का अंत जीत के साथ करने की कोशिश करेंगे।

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे है। भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलिकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टर ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मैच से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।

इस मैच के लिए भारतीय टीम दो या तीन बदलाव कर सकती है। रोहित शर्मा ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा की जगह दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। रवि बिश्नोई की वापसी हो सकती है। ऐसा होने पर रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई/रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दानुष्का गुणातिलाका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस फिर बन सकता है बॉस

इस मैदान पर पहली पारी में औसतन स्कोर 160 रन है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर है। इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाटी टीमों ने 80 फीसदी मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनी सकती है। मैच के दिन तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है और 9 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा बह सकती है।

ऐसा है दुबई की पिच का मिजाज

दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अक्सर 160-170 के आसपास का स्कोर बनता है। इसके बावजूद यहां की पिच विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से अनुकूल नहीं है। दुबई की सीधी बाउंड्री बहुत छोटी होती है। बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाता है। तेज गेंदबाजों को यहां कुछ सीम मूवमेंट और अतिरिक्त बाउंस भी मिलता रहा है। इस पिच पर स्पिनर्स को बहुत कम मदद मिलती है।