IND vs AFG 3RD T20 HIGHLIGHTS JIO CINEMA: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच का नतीजा निकलने में दोनों टीमों को 2-2 बार सुपर ओवर करना पड़ा। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने मैच अपने नाम किया। इस तरह उसने 3 टी20 मैच की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं गवाने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 के पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आए, जिसमें अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 16 रन बनाए। भारत ने रोहित के 2 छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए और स्कोर फिर टाई हो गया। इससे फिर दूसरा सुपर ओवर खेला गया। पहले सुपर ओवर में रोहित 5वीं गेंद पर रिटायर्ड हो गए थे।
दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से पांच गेंद में दो विकेट गंवाकर 11 रन बनाए। इसमें रोहित रन आउट हुए और फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट किया। रवि बिश्नोई दूसरा सुपर करने उतरे और उनकी तीन गेंद में अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिए, जिससे भारत मैच जीत गया।
भारत-अफगानिस्तान ने बनाए थे 212-212 रन
बता दें कि भारत ने 212 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बनाए। इस तरह मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 121 रन) के शतक और रिंकू सिंह (नाबाद 69 रन) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए।
रोहित ने 69 गेंद में ठोके नाबाद 121 रन
रोहित ने 69 गेंद खेलते हुए अपनी नाबाद शतकीय पारी में 11 चौके और आठ छक्के जड़े। रिंकू सिंह ने 39 गेंद में दो चौके और 6 छक्के लगाए। रोहित और रिंकू ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए पांचवें विकेट के लिए 95 गेंद में नाबाद 190 रन की साझेदारी की। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद मलिक ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की शानदार रही थी शुरुआत
अजमुल्लाह उमरजई ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही। उसका पहला विकेट 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा था। पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 93 रन की साझेदारी की थी।
IND vs AFG 3rd T20 Live Cricket Score
Afghanistan in India, 3 T20I Series, 2024
India
212/4(20.0)& 11/2(0.5)
Afghanistan
212/6(20.0)& 1/2(0.3)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
Afghanistan tied with India (India win Super Over by 10 runs)
India vs Afghanistan HIGHLIGHTS: टीम इंडिया 3 टी20 मैच की सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ किया।
भारतीय टीम भी सुपर ओवर में 16 रन ही बना पाई।
पहली गेंद: रोहित ने उमरजई की पहली गेंद परलेग बाई से 1 रन लिया।
दूसरी गेंद: यशस्वी ने दौड़कर एक रन पूरा किया।
तीसरी गेंद: रोहित छक्का जड़कर स्कोर 8 रन पहुंचाया।
चौथी गेंद: रोहित ने फिर से छक्का जड़कर स्कोर को 14 रन तक पहुंचा दिया।
पांचवीं गेंद: रोहित ने दौड़कर एक रन लिया और रिटायर्ड आउट हो गए। उनकी जगह रिंकू सिंह नान स्ट्राइकर एंड पर आए।
छठी गेंद: आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल 1 रन ही बना पाए।
अफगानिस्तान ने सुपर ओवर में 16 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने सुपर ओवर किया।
सुपर ओवर का रोमांच
पहली गेंद: गुलबदीन नायब रन आउट हो गए।
दूसरी गेंद: मोहम्मद नबी ने दौड़कर 1 रन पूरा किया।
तीसरी गेंद: रहमानुल्लाह गुरबाज ने चौका जड़कर स्कोर 5 रन पहुंचा दिया।
चौथी गेंद: मुकेश की गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन ही ले पाए।
पांचवीं गेंद: मोहम्मद नबी ने छक्का जड़ दिया। अफगानिस्तान के 13 रन हो गए।
छठी गेंद: मोहम्मद नबी ने बाई की मदद से दौड़कर 3 रन पूरे कर लिए। इस तरह भारत को 17 रन का लक्ष्य मिला।
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच का फैसला सुपर ओवर में होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 212 रन बनाए। हालांकि, उसके 6 विकेट गिर गए थे।
15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 145 रन है। मोहम्मद नबी के 9 गेंद में 19 रन हैं। गुलबदीन नायब के 7 गेंद में 20 रन हैं। दोनों के बीच 14 गेंद में 37 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को जल्द ही विकेट लेना होगा, क्योंकि जिस तरह से गुलबदीन और नबी बल्लेबाजी कर रहे हैं, दोनों बड़ा खतरा बन सकते हैं।
भारत को इस विकेट की काफी देर से तलाश थी, जो कुलदीप यादव ने पूरी की। 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 93 रन है। रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह गुलबदीन नायब बल्लेबाजी के लिए आए। इब्राहिम जादरान के 34 गेंद में 39 रन हैं। वह अब तक 4 चौके लगा चुके हैं।
भारत को पहली सफलता 11वें ओवर में मिली। कुलदीप यादव ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज की विकेट चटकाई। कुलदीप यादव की यह गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर लेंथ बॉल थी। रहमानुल्लाह ने बैकफुट पर जाकर जोरदार शॉट लगाया। गेंद एक्स्ट्रा कवर की ओर गई, लेकिन वहां वाशिंगटन सुंदर ने ऊपर उछलते हुए दोनों हाथों से कैच लपक लिया।
अफगानिस्तान की पारी के 10 ओवर हो चुके हैं। टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 85 रन है। रहमानुल्लाह गुरबाज 44 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से अब तक 3 चौके और 3 छक्के निकल चुके हैं। वहीं, इब्राहिम जादरान के 32 गेंद में 38 रन हैं। उन्होंने अब तक 4 चौके लगाए हैं।
213 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही। उसने शुरुआती 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 45 रन बना लिए थे। इब्राहिम जादरान ने 18 गेंद में 23 और रहमानुल्लाह गुरबाज के 12 गेंद में 19 गेंद रन थे। इब्राहिम जादरान 3 चौके लगा चुके थे। वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज एक चौका और 2 छक्के लगा चुके थे।
इससे पहले खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने भारतीय पारी को संभाला। 15 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 109 रन था। रोहित शर्मा अर्धशतक पूरा कर चुके थे, जबकि रिंकू सिंह अपनी पहली टी20 इंटनेशनल हाफ सेंचुरी के करीब थे। दोनों के बीच 120 रन की साझेदारी हो चुकी थी।
भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। उसने महज 5 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली और संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों बल्लेबाज गोल्डन डक हुए। यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले 2 मैच में नाबाद रहने वाले शिवम दुबे भी सिर्फ एक रन ही बना पाए।
रोहित ने बताया था कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। अक्षर पटेल, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। इनकी जगह संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को आखिरी एकादश में शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि उन्होंने पहले दो मुकाबलों में गेंदबाजी की थी, इसलिए आज बल्लेबाजी करेंगे। विकेट से कोई लेना-देना नहीं है, बस कुछ संयोजन आजमाना चाहता हूं और कुछ मौके देना चाहता हूं। हमने कुछ चीजें चिन्हित की हैं। यह नए चेहरों को आजमाने का एक और अवसर है।
टॉस हारने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बताया था कि वह टॉस जीतकर गेंदबाजी ही करना चाहते थे। शायद उनका यह फैसला सही साबित होता भी दिख रहा है। उनके गेंदबाज सिर्फ 5 ओवर में भारत के 4 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।
अफगानिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। नूर अहमद, फजलहक फारुकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। इनकी जगह शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक को आखिरी एकादश में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, शराफउद्दीन अशरफ, फरीद अहमद, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार।
भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैच की टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। उसने 11 जनवरी 2024 को मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीता था। इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 14 जनवरी 2024 को खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी 6 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले टी20 में शिवम दुबे और दूसरे मैच में अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। शिवम दुबे 2 मैच में 123 रन बना चुके हैं। वह एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। अक्षर पटेल ने 2 मैच में 8 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।