IND U19 vs SL U19, U19 Asia Cup 2025 semi final: अंडर19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने से भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम सिर्फ एक ही जीत दूर है। सेमीफाइनल में भारत को श्रीलंका से शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को भिड़ना है। भारत इस मैच में जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेगा।
भारतीय टीम जिस तरह की लय में हैं और लीग मैचों में टीम इंडिया ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद इस बात की संभावना है कि उसे श्रीलंका के खिलाफ जीत मिल सकती है। हालांकि श्रीलंका ने भी ग्रुप स्टेज में 3 में से 2 मैच जीते थे और ये टीम भी काफी अच्छी दिख रही है।
भारतीय टीम की सबसे बड़ी मजबूती टीम की बल्लेबाजी है जो इस टूर्नामेंट में दिखा भी है। भारत ने तीन मैचों में से 2 में 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि पाकिस्तान के खिलाभ भारत 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था, लेकिन फिर भी भारत को उस मैच में जीत मिली थी।
आयुष के साथ वैभव करेंगे पारी की शुरुआत
भारत के लिए सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान आयुष महात्रे के साथ तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी नजर आएंगे। वैभव अच्छी लय में हैं और उनसे उम्मीदें भी हैं, लेकिन कप्तान आयुष अच्छी शुरुआत करके बड़े स्कोर से चूक रहे हैं। भारत के लिए मध्यक्रम में विहान मलहोत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू जैसे बैटर हैं। अभिज्ञान ने पिछले मैच में यानी मलेशिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
IND vs SA: संजू-अभिषेक ओपनर, गिल आउट; 5वें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिज्ञान कुंडू भी हैं लय में
भारतीय बल्लेबाजी क्रम में इसके बाद हरवंश पंघीला, ऑलराउंडर कनिष्क चौहान और खिलान पटेल होंगे। टीम के गेंदबाजों ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और श्रीलंका के खिलाफ टीम के गेंदबाजों की भी कड़ी परीक्षा होनी है। भारत की गेंदबाजी क्रम में दीपेश देवेंद्रन, उद्धव मोहन, कनिष्क सिंह होंगे तो वहीं कप्तान आयुष, वैभव वगैरह भी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में सहयोग कर सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा, वेदान्त त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंशी पंघीला, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेंश देवेंद्रन, उद्धव मोहन, कनिष्क सिंह।
