U19 Asia Cup 2025 Final, Ind U19 vs Pak U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए। वैभव इससे लीग मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी नहीं खेल पाए थे और फाइनल में उनसे बड़ी उम्मीद थी, लेकिन यहां भी उन्होंने टीम को बीच मझधार में छोड़ दिया।
पारी की पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का
भारत को जीत के लिए फाइनल में 348 रन का टारगेट मिला था और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की क्या शुरुआत की थी। उन्होंने भारत की पारी के पहली ही गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया और पारी की धमाकेदार शुरुआत भी की। इसके बाद उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर फिर से चौका और तीसरी गेंद पर फिर से छक्का लगाया और भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। ऐसा लग रहा था कि वैभव लय में हैं और बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
वैभव ने 260 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
वैभव ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 गेदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 26 रन की पारी 260.00 की स्ट्राइक रेट से खेली, लेकिन फिर वो अली राज की गेंद पर कैच आउट हो गए। वैभव ने जिस तरह से शुरुआत की थी उसके बाद वो बड़ी पारी खेलने से भी चूक गए और फाइनल में उन्होंने निराश किया। भारतीय कप्तान आयुष महात्रे का खराब फॉर्म लगातार जारी रहा और फाइनल में भी वो 2 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत ने 59 रन पर गंवाए 4 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने अपने पहले 3 विकेट सिर्फ 49 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। 49 रन पर भारत के दो विकेट वैभव और एरोन जॉर्ज के रूप में गिरे और टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई। शानदार लय में चल रहे एरोन जॉर्ज ने भी अपना विकेट 16 रन के स्कोर पर गंवा दिया। भारत का चौथा विकेट 59 पर गिरा और विहान मलहोत्रा 7 रन पर आउट हो गए।
