IND U19 vs PAK U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम को बुरी तरह से 191 रन के अंतर से हरा दिया और दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पाकिस्तान की जूनियर टीम में इस साल का अंत काफी अच्छी तरह से किया और चैंपियन बनकर दुबई से अपने घर लौटी।
जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अक्षय खन्ना के डांस स्टेप को किया फॉलो
फाइनल मैच में पाकिस्तान ने समीर मिन्हास के 172 रनों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन का बड़ा स्कोर बनाया और फिर भारत को 156 रन पर ऑल आउट कर दिया और बड़ी कामयाबी हासिल की। इस जीत के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने धुरंधर फिल्म के वायरल FA9LA गाने पर डांस करके जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। धुरंधर में इस गीत पर भारतीय कलाकार अक्षर खन्ना ने शानदार डांस किया था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनके डांस स्टेप को फॉलो किया।
अंडर 19 एशिया कप के लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी, लेकिन फाइनल में भारत ऐसा करने से चूक गया और पाकिस्तान को जीत मिली। पाकिस्तान की जीत के के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान टीम को विनर की ट्रॉफी सौंपी और खिलाड़ियों को मेडल पहनाए, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के हाथों मेडल लेने से साफ मना कर दिया। वहीं दूसरी तरफ जीत के बाद पाकिस्तान की टीम का इस्लामाबाद में जबरदस्त स्वागत किया गया।
सरफराज अहमद अंडर 19 एशिया कप के दौरान टीम के मेंटर थे। सरफराज जानते हैं कि फाइनल में भारत को हराने के लिए क्या करना होता है। जब 2004 में पाकिस्तान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था, तब वह कप्तान थे। उन्होंने 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और फिर से अंडर एशिया कप में भी टीम को जीत दिलाई थी। अब इस जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सरफराज को मेंटर के तौर पर टीम में शामिल करने की मांग हो रही है।
